इंडियाज गॉट लेटेंट (India’s Got Latent) विवादित टिप्पणी मामले (Controversial Comments Case) में सभी पांच पैनलिस्ट (Five Panelists) मंगलवार (15 मंगलवार) को महाराष्ट्र साइबर (Maharashtra Cyber) के सामने पेश हुए। सभी पांच पैनलिस्ट- समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्व मुखीजा, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी ने अपने बयान दर्ज (Statement Recorded) कराए।
जानकारी के अनुसार, अपूर्व मुखीजा ने सबसे पहले अपना बयान दर्ज कराया और पूछताछ के बाद चली गईं। इसके बाद बाकी चार पैनलिस्ट समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी और जसप्रीत सिंह से अधिकारियों ने पूछताछ की।
यह भी पढ़ें – Gurugram Land Scam: सोनिया के दामाद से ED ने की पूछताछ! जानिए किस केस में फंसे हैं रॉबर्ट वाड्रा
पैनलिस्ट महाराष्ट्र साइबर ऑफिस पहुंचे
महाराष्ट्र साइबर ने रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के खिलाफ तीन समन जारी कर उन्हें मुंबई में जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा था। ये दोनों दक्षिण मुंबई के कफ परेड इलाके में स्थित महाराष्ट्र साइबर कार्यालय पहुंचे। इलाहाबादिया पिछले हफ्ते अपना बयान दर्ज कराने के लिए महाराष्ट्र साइबर पुलिस के सामने पेश नहीं हुए थे।
क्या है मामला?
रणवीर और अपूर्व मखीजा समेत कई अन्य सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में नजर आए थे। शो में रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से पूछा था, “क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या फिर एक बार संबंध बनाकर हमेशा के लिए इसे बंद कर देंगे?”
इसके बाद रणवीर, समय और शो से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गईं। हालांकि, रणवीर ने इस मामले में माफी मांग ली है।
अब महाराष्ट्र साइबर इंडियाज गॉट टैलेंट के सभी 18 एपिसोड में अभद्र भाषा के इस्तेमाल के मामले की जांच कर रहा है। इस मामले में साइबर सेल ने अब तक 12 लोगों के बयान दर्ज किए हैं।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community