Mumbai Attack: 26/11 जैसे हमलों को रोकने की जिम्मेदारी सिर्फ सुरक्षाकर्मियों की नहीं बल्कि आम लोगों की भी है: मंगलप्रभात लोढ़ा

स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक के सभागार में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सुरक्षा जागरूकता मंच और सावरकर स्ट्रैटेजिक सेंटर द्वारा आयोजित किया गया था।

929

26/11 मुंबई हमले (26/11 Mumbai Attacks) को लेकर रविवार (26 नवंबर) को स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक (Swatantraveer Savarkar National Memorial) के सभागार में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सुरक्षा जागरूकता मंच (National Security Awareness Forum) और सावरकर स्ट्रैटेजिक सेंटर (Savarkar Strategic Centre) द्वारा आयोजित किया गया था। इस अवसर पर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय गोविलकर, कैप्टन विक्रमादित्य सिंह, स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक की कोषाध्यक्ष मंजिरी मराठे और राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के कार्यवाह विनायक काळे मौजूद थे। इस कार्यक्रम का संचालन वकील सुनील कापड़े ने किया।

इस अवसर पर विधायक और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने अपने भाषण में कहा कि मुंबई पर 26/11 का हमला 60 घंटे का युद्ध था। ऐसी घटना दोबारा न हो, इसकी जिम्मेदारी सिर्फ जवानों और सुरक्षा कर्मी की ही नहीं है, बल्कि आम जनता की भी जिम्मेदारी है। उन्होंने आगे कहा कि इस कार्यक्रम से हमें यह सीखना चाहिए कि आम नागरिकों को हमारे आसपास क्या हो रहा है, इसके प्रति सचेत रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश ATS के हाथ लगी बड़ी सफलता, 2 पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार

भारत में देशभक्ति आज भी जीवित है: मंत्री लोढ़ा
यह सराहनीय है कि मुंबई पर हुए आतंकी हमले के हुतात्माओं को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स को आमंत्रित किया गया है। मंत्री लोढ़ा ने यह भी कहा कि यही युवा शक्ति देश को चलाने वाली है। आज इजराइल में चौराहों पर नेताओं की मूर्तियां या नाम नहीं बल्कि हुतात्मा सैनिकों की मूर्तियां और नाम हैं। उस चौराहे से गुजरने वाले देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति से लेकर आम जनता उनका अभिनंदन करती है। आज पाकिस्तान, नेपाल और श्रीलंका में अस्थिरता है, लेकिन भारत में नहीं, क्योंकि भारत में देशभक्ति आज भी जीवित है। यह बात मंत्री लोढ़ा ने कही।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.