मुंबई के मुलुंड में की थी लूट, उज्जैन में किए गए गिरफ्तार! पढ़ें, पूरी अपराध कथा

2 फरवरी को मुंबई के मुलुंड इलाके में वि.पटेल के आंगड़िया आफिस में अपराह्न 4 बजे चार हथियारबंद बदमाशों ने 70 लाख रुपये की लूट की थी।

132

मुंबई में 70 लाख रुपये की लूट करके भागे दो बदमाशों को उज्जैन में एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। ये उत्तर प्रदेश के बदमाश थे और मुंबई में 2 फरवरी को वारदात करने के बाद वहां से भागे थे।

एसटीएफ,उज्जैन की निरीक्षक दीपिका शिंदे के अनुसार मुंबई से लूट की वारदात कर भागे दोनों बदमाशों के पास से पुलिस ने एक चार पहिया वाहन और 3 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। मुंबई पुलिस ने जो वारदात के सीसीटीवी फुटेज प्रसारित किए थे, उसमें चार बदमाश लूट की घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इनमें से दो मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस होने पर उज्जैन में दबोच लिए गए।

ऐसे दबोचे गए लुटेरे
शिंदे ने बताया कि 2 फरवरी को मुंबई के मुलुंड इलाके में वि.पटेल के आंगड़िया आफिस में अपराह्न 4 बजे चार हथियारबंद बदमाशों ने 70 लाख रुपये की लूट की थी। तभी से मुंबई एसटीएफ इनके पीछे लगी हुई थी। जब दो बदमाशों की मोबाइल लोकेशन उज्जैन में मिली तो मुंबई एसटीसफ ने भोपाल मुख्यालय से सम्पर्क किया। भोपाल एसटीएफ एसपी मनीष खत्री ने उज्जैन एसटीएफ एसपी अर्चना रावत को जानकारी दी। रावत ने टीम बनाकर भूखीमाता मंदिर क्षेत्र में विपिन और रतनेशसिंह निवासी जौनपुर,उत्तरप्रदेश को हिरासत में ले लिया। दोनों वहां के कुख्यात बदमाश हैं। दोनों को मुंबई एसटीएफ के सुपुर्द कर दिया गया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.