NEET Controversy: देश के कई हाईकोर्ट में चल रहे NEET परीक्षा के मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने दिया यह निर्देश

वेकेशन बेंच ने नीट की काउंसलिंग पर रोक लगाने से फिर इनकार किया।

92

सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) ने नीट (NEET) को लेकर अलग-अलग हाईकोर्ट (High Court) में चल रही सुनवाई पर रोक लगा दी है। जस्टिस विक्रम नाथ (Justice Vikram Nath) की अध्यक्षता वाली वेकेशन बेंच ने नीट की काउंसलिंग (Counselling) पर रोक लगाने से फिर इनकार किया। कोर्ट ने कहा कि अगर हम आगे चलकर परीक्षा रद्द (Exam Cancelled) करते हैं तो काउंसलिंग भी रद्द हो जाएगी।

आज नीट को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में आठ नई याचिकाएं लिस्ट थीं, जिनमें परीक्षा रद्द करने और पेपर लीक की जांच की मांग की गई है। कोर्ट ने सभी याचिकाओं में एनटीए को नोटिस जारी किया। कोर्ट ने सभी याचिकाओं की सुनवाई 8 जुलाई को बाकी मामलों के साथ करने का आदेश दिया।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, कई अहम मुद्दों पर दिए निर्देश

कोर्ट ने एनटीए को नोटिस जारी किया
आज सुनवाई के दौरान एक लड़का अपने भाई के लिए सर्वोच्च न्यायालय आया था। बिना किसी वकील की मदद के खुद ही अपनी बात रख रहा था। उसने कोर्ट से बोला, माई लॉर्ड, मेरे भाई ने नीट परीक्षा दी थी। मैं उसके लिए आया हूं। मैं चाहता हूं कि उसको और उसके जैसे लाखों लड़कों को न्याय मिले। उसकी याचिका पर भी कोर्ट ने एनटीए को नोटिस जारी किया।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.