तिरुपति बालाजी (Tirupati Balaji) के प्रसाद (Prasad) के बाद अब मुंबई (Mumbai) के प्रसिद्ध मंदिर सिद्धिविनायक (Siddhivinayak) के प्रसाद (Prasad) पर सवाल उठ खड़ा हुआ है। सिद्धिविनायक मंदिर (Siddhivinayak Temple) के प्रसाद के पैकेट पर चूहे (Rats) के बच्चे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अब इस मामले में गंभीर आरोप लगे हैं। इस वीडियो से खुलासा हुआ है कि चूहों ने प्रसाद की टोकरी में ही बच्चों को जन्म दिया है। सिद्धिविनायक मंदिर में प्रसाद के पैकेट पर चूहों के ये बच्चे नजर आते हैं।
इस वीडियो के प्रसारित होने के बाद श्री सिद्धिविनायक देवस्थान समिति के अध्यक्ष और विधायक सदा सरवणकर (Sada Sarvankar) ने सफाई दी है। शिवसेना विधायक सरवणकर ने कहा, ”जो वीडियो सामने आया है वह मंदिर परिसर का नहीं है। इसके पीछे एक साजिश है। किसी ने प्लास्टिक में चूहा रखकर प्रसाद में डाल दिया और उसका वीडियो बना लिया है”।
BREAKING: Video shows mice over prasad at Mumbai's Shree Siddhivinayak Temple. #SiddhivinayakTemple pic.twitter.com/Hx8BJw22vh
— Vani Mehrotra (@vani_mehrotra) September 24, 2024
यह भी पढ़ें – Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा में मुठभेड़ शुरू, नक्सलियों और जवानों के बीच फायरिंग
मामले की जांच की जाएगी: सुधीर मुनगंटीवार
मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा है कि सिद्धिविनायक मंदिर की प्रसाद की टोकरी में इस तरह चूहे का घुसना गंभीर है और मामले की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि मंदिर प्रशासन भी घटना की जांच करेगा और उचित स्पष्टीकरण देगा। सिद्धिविनायक मंदिर में प्रतिदिन लगभग पचास हजार लड्डू बनाए जाते हैं। प्रसाद पैकेट में 50-50 ग्राम की दो लड्डू प्रसाद के रूप में भक्तों को बांटी जाती है।
आरोप था कि करोड़ों हिंदुओं के तीर्थस्थल तिरूपति बालाजी में प्रसाद में इस्तेमाल होने वाले घी में चर्बी होती है। ये मामला तो ताजा है ही, अब मुंबई के मशहूर सिद्धिविनायक मंदिर के प्रसाद में चूहे निकलने का मामला सामने आया है। तो इस मुद्दे पर चर्चा शुरू हो गई है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community