गौतमबुद्ध नगर जिले में 12 सितंबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, जानें क्या है वजह

द्रोण मेले के उपलक्ष्य में 12 सितंबर को जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा।

415

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतमबुद्ध नगर जिले (Gautam Buddha Nagar District) में 12 सितंबर को सभी स्कूल बंद (School Closed) रखने का आदेश जारी किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक (District School Inspector), गौतमबुद्ध नगर ने जिले के सभी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों (Higher Secondary Schools), इंटर कॉलेजों (Inter Colleges) के लिए यह आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि दनकौर में द्रोण मेले (Drona Fair) को देखते हुए 12 सितंबर 2023 को सभी स्कूल बंद रखे जाएं।

12 सितंबर को ग्रेटर नोएडा में द्रोणाचार्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसे देखते हुए जिले में स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। स्कूलों के प्रधानाचार्यों को भेजे गए आदेश में कहा गया है कि निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए। जानकारी के लिए बता दें कि द्रोणाचार्य मेला दनकौर कस्बे का सबसे प्रसिद्ध मेला है।

यह भी पढ़ें- भूकंप के झटकों से दहला इंडोनेशिया, जानें क्या थी तीव्रता

सार्वजनिक कार्यक्रमों पर भी रोक
यह मेला हर साल बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाता है। जिसके चलते पूरे जिले में सुरक्षा बनाए रखने के लिए कुछ सड़कों को अवरुद्ध किया जाएगा। ऐसे में एहतियात के तौर पर स्कूल बंद रहेंगे। स्कूल बंद रखने के साथ ही सार्वजनिक कार्यक्रमों पर भी रोक रहेगी।

देखें यह वीडियो- Lucknow में मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.