Team India: महाराष्ट्र विधान भवन में कप्तान रोहित शर्मा समेत इन खिलाड़ियों का होगा सम्मान

टी-20 विश्व चैंपियन भारतीय टीम के चार मुंबई खिलाड़ियों को शुक्रवार को महाराष्ट्र विधान भवन परिसर में सम्मानित किया जाएगा।

157

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), शिवम दुबे (Shivam Dubey) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को शुक्रवार को महाराष्ट्र विधान भवन (Maharashtra Vidhan Bhavan) में सम्मानित किया जाएगा।

शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक (Shiv Sena MLA Pratap Sarnaik) के सुझाव के जवाब में स्पीकर राहुल नार्वेकर ने कहा, “इन खिलाड़ियों को निमंत्रण भेजा गया है, जो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से भी मिलेंगे।”

यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh: हाथरस कांड के बाद बाबा फरार, मैनपुरी स्थित आश्रम पहुंची पुलिस

नार्वेकर ने सोशल मीडिया एक्स पर विधान भवन में इससे संबंधित चर्चा का वीडियो भी पोस्ट किया है। महाराष्ट्र विधानमंडल के दोनों सदनों ने आईसीसी विश्व कप जीतने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देने वाले प्रस्ताव पहले ही पारित कर दिए हैं।

सरनाईक ने कहा कि वे सम्मान समारोह में सभी विधायकों की उपस्थिति के लिए अध्यक्ष से अनुरोध करेंगे। सरनाईक ने कहा कि शर्मा, यादव, दुबे और जायसवाल मुंबई से हैं और यह मुंबईवासियों के लिए गर्व का क्षण है।

उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र सरकार को इन खिलाड़ियों को उसी तरह सम्मानित करने की जरूरत है, जिस तरह 2007 और 2011 में विश्व कप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया था। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को इन खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित करना चाहिए।”

सरनाईक के सुझाव को अध्यक्ष ने तुरंत स्वीकार कर लिया और तदनुसार शर्मा, यादव, दुबे और जायसवाल को शुक्रवार को विधान भवन में सम्मानित किया जाएगा।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.