Bomb Threat: राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस प्रशासन में हड़कंप

अयोध्या में राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गया है।

84
Ram Mandir

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) को बम (Bomb) से उड़ाने की धमकी (Threat) मिली है। राम मंदिर ट्रस्ट को मेल कर राम मंदिर पर हमले की आशंका जताई गई है। सूत्रों के अनुसार, तमिलनाडु के एक व्यक्ति ने राम मंदिर ट्रस्ट को मेल कर मंदिर पर हमले की आशंका जताई है। राम मंदिर की सुरक्षा को लेकर मेल के जरिए यह सूचना भेजी गई है, जिसके बाद पुलिस और खुफिया विभाग जांच में जुट गया है।

ई-मेल मिलने के बाद व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया और सतर्कता बढ़ा दी गई। हालांकि तलाशी अभियान में कुछ नहीं मिला, फिर भी मामले को गंभीरता से लेते हुए राम जन्मभूमि ट्रस्ट कार्यालय के अकाउंट ऑफिसर महेश कुमार ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें – Murshidabad Violence: मुस्लिम दंगाइयों ने जला दीं हिंदुओं के घर, मंदिर और दुकानें; शरणस्थल बन गए स्कूल

अयोध्या के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज
बता दें कि अयोध्या में हर रोज देशभर से हजारों श्रद्धालु आ रहे हैं। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है। अयोध्या के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.