Mumbai: भारतीय रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर मिली धमकी, मामला दर्ज

भारतीय रिजर्व बैंक को एक धमकी भरा कॉल आया है। यह कॉल रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर की गई थी।

30

मुंबई (Mumbai) स्थित भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के कस्टमर केयर नंबर (Customer Care Number) पर शनिवार को धमकी भरा कॉल (Threatening Call) आने के बाद पुलिस (Police) सतर्क हो गई है। इस मामले में भारतीय रिजर्व बैंक के सुरक्षा गार्ड ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एमआरए थाने (MRA Police Station) में शिकायत दर्ज (Lodge Complaint) कराई है।

पुलिस के अनुसार, शनिवार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने भारतीय रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर कहा कि वह लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ है, पीछे का रास्ता बंद कर दो, इलेक्ट्रिक कार खराब हो गई है। इसके बाद कॉल करने वाले ने फोन काट दिया। फोन कॉल के बाद बैंक के सुरक्षा गार्ड ने एमआरए मार्ग थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें – Maharashtra Elections: विदर्भ में 4 रैलियां छोड़ अचानक दिल्ली रवाना हुए अमित शाह, जानें असल में क्या हुआ?

पिछले दो-तीन महीनों में स्कूल, होटल, एयरपोर्ट, बाजार, ट्रेन, बस आदि पर बम की धमकियां लगातार बढ़ रही हैं। 27 अक्टूबर को मुंबई एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के एक जवान को धमकी दी गई। कहा गया कि अगर विमान में धमाका हुआ तो कोई नहीं बचेगा। जांच में यह धमकी झूठी पाई गई।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.