Bihar: पटना उच्च न्यायालय को उड़ाने की धमकी, रजिस्ट्रार जनरल को आया ईमेल

पटना हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।मौके पर कोतवाली पुलिस के साथ कोतवाली लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद भी मौके पर पहुंच गए हैं।

207

Bihar: पटना हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी(Threat to bomb Patna High Court) मिली है। हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की आईडी पर धमकी भरा ईमेल(Threatening email on Registrar General’s ID) आया है। मेल में लिखा गया है कि भारत के कई कोर्ट को निशाना बनाया जाएगा। इसके बाद (Security of High Court premises increased) गयी है। सूचना मिलते ही पटना पुलिस और एटीएस की टीम(Patna Police and ATS team) मौके पर पहुंची है। एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड(Anti Terrorist Squad) को भी बुलाया गया है। टीम स्निफर डॉग्स की मदद(Help of Team Sniffer Dogs) से हाई कोर्ट कैंपस की जांच की जा रही है।

बढ़ाई गई सुरक्षा
मौके पर कोतवाली पुलिस के साथ कोतवाली लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद भी मौके पर पहुंच गए हैं। बेली रोड के आसपास भी सिक्योरिटी कड़ी कर दी गई है। फिलहाल किसी तरह का सुराग नहीं मिला है। प्रशासनिक अधिकारी भी कुछ कहने से इनकार कर रहे हैं। फिलहाल पटना हाई कोर्ट के अंदर और बाहर की सुरक्षा तगड़ी कर दी गई है। किसी को भी अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है।

Shri Ram Temple Ceremony: धर्म से राजनीति चलती है, राजनीति से धर्म नहीं- पं. धीरेंद्र शास्त्री

हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने की पुष्टि
पटना हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पूरे मामले से पटना के सीनियर एसपी को अवगत कराया गया है। उच्च न्यायालय के परिसर को घेरकर जांच की जा रही है। कहीं कोई चूक ना रह जाए, इसकी भी पड़ताल हो रही है।

इससे पहले यह खबर सामने आ रही थी कि हाई कोर्ट की सुरक्षा को लेकर पुलिस मॉकड्रिल कर रही है लेकिन जल्द ही यह बात साफ हो गई कि यह सारी व्यवस्था उस धमकी को लेकर की जा रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.