मंगलवार देर रात (18 जून) बृहन्मुंबई महानगर पालिका मुख्यालय (Brihanmumbai Municipal Corporation Headquarters) सहित मुंबई (Mumbai) के लगभग 50 अस्पतालों (Hospital) को बम (Bomb) से उड़ाने की धमकी (Threat) मिली। एक अज्ञात शख्स द्वारा मंगलवार को ई-मेल आईडी (E-mail ID) पर धमकी भरे मेल भेजे गए। धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद बृहन्मुंबई महानगर पालिका अधिकारियों और मुंबई पुलिस (Mumbai Police) महकमे में हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस ने बीएमसी मुख्यालय सहित अस्पतालों में सर्च अभियान चलाया, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
मुंबई पुलिस ने पुष्टि की है कि धमकी भरे ईमेल VPN नेटवर्क का इस्तेमाल करके भेजे गए थे। पुलिस ने कहा कि भेजने वाले की पहचान और धमकी के पीछे का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है। मुंबई पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। हालांकि, इससे पहले देश के 41 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकियां मिली थीं, जो फर्जी निकलीं।
यह भी पढ़ें- Nuclear Capabilities: भारत के पास पाकिस्तान से ज्यादा परमाणु हथियार, लेकिन चीन अभी भी आगे
मामले की जांच में जुटी मुंबई पुलिस
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, बृहन्मुंबई महानगर पालिका मुख्यालय, जसलोक अस्पताल, रहेजा अस्पताल, सेवन हिल्स अस्पताल, कोहिनूर अस्पताल, केईएम अस्पताल, जेजे अस्पताल और सेंट जॉर्ज अस्पताल समेत 50 से ज्यादा अस्पतालों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद मुंबई पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना के बाद मुंबई पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया। मौके पर बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया। हालांकि, काफी देर तक चले तलाशी अभियान के बाद भी पुलिस को मौके से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। मुंबई की वीपी रोड थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
41 हवाई अड्डे पर बम विस्फोट की धमकी
बता दें कि मंगलवार (19 जून) को सीएसएमआईए समेत देशभर के 41 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले थे। हालांकि, ये सभी धमकियां झूठी साबित हुईं। हवाई अड्डों को प्राप्त ई-मेल में लगभग एक जैसा संदेश था, ‘हैलो, हवाई अड्डे में विस्फोटक छिपाए गए हैं। बम जल्द ही फट जाएंगे। तुम सब मर जाओगे।’ सूत्रों ने बताया कि सभी हवाई अड्डों ने इस धमकी को फर्जी बताया और यात्रियों की आवाजाही को यथासंभव निर्बाध रखा गया।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community