Uttar Pradesh: सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फिर बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इस बार ये धमकी सुरक्षा मुख्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल को फोन पर दी गई।

172

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को बम (Bomb) से उड़ाने की धमकी (Threat) मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन (Police Administration) के होश उड़ गए हैं। शनिवार की रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने सुरक्षा मुख्यालय (Security Headquarters) के सीयूजी नंबर पर फोन कर मुख्यमंत्री योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी। इसके बाद से मामले में महानगर कोतवाली (Mahanagar Kotwali) में तैनात हेड कांस्टेबल उधम सिंह (Head Constable Udham Singh) की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी अनुसार, शनिवार रात करीब 10 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने सुरक्षा मुख्यालय में फोन किया, कॉल को ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल ने उठाया, जिसके बाद आरोपी ने सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी। कांस्टेबल ने फोन करने वाले का नाम पूछा तो आरोपी ने फोन काट दिया।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: जेपी नड्डा से आज मिलेंगे पवन सिंह, आसनसोल सीट पर हो सकती है चर्चा

चार टीमें आरोपित की तलाश में जुटी
हेड कांस्टेबल ने तुरंत ही अपने अफसरों को इसकी जानकारी दी। इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्र ने बताया कि रविवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित की तलाश में चार टीमें लगाई गई हैं। सर्विलांस सेल आरोपी के मोबाइल नंबर के आधार पर उसका पता लगा रही है।

योगी आदित्यनाथ को हमेशा मिलती रहती हैं धमकियां
यह पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस तरह की धमकी दी गई है। अपराधियों के खिलाफ सीएम योगी की सख्त कार्रवाई और उनकी लोकप्रियता ने उन्हें अराजक तत्वों का निशाना बना दिया है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.