झारखंड के हजारीबाग में पुलिस ने तीन लोगों की एक गैंग को गिरफ्तार किया है। यह सामान्य लोगों को सत्संग के नाम पर इकट्ठा करते थे और उन्हें ईसाई धर्म में परिवर्तित होने के लिए मतांतर करते थे। इनके विरुद्ध शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों के गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरही में सत्संग के बहाने धर्मांतरण कराने के आरोप में गुरूवार को तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बरही के बरसोत में ऐसे ही तीन युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा था जो संत्संग के बहाने गांव में लोगों को बुलाकर ईसाई धर्म में परावर्तित कर रहे थे।
ये भी पढ़ें – जानिये, क्या है पीएफआई का मिशन 2047, छापेमारी में हुए खुलासे के बाद मचा है हड़कंप!
गिरफ्तार युवकों में बरसोत गांव निवासी कौशिक सिंह उर्फ नकुल कुमार, रांची लालपुर निवासी सुमित घोषाल और झुमरी तिलैया के निवासी संतोष प्रसाद है। बरही थाना में उक्त तीनों के अलावे बरसोत गांव निवासी कौशिक सिंह उर्फ नकुल कुमार की पत्नी पर भी धर्मांतरण कराने का प्रयास किए जाने का आरोप है। इस बाबत बरसोत गांव निवासी राजेश कुमार सोनी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Join Our WhatsApp Community