गैर कानूनी तरीके से भारत में प्रवेश करने के दौरान तीन बांग्लादेशी महिलाओं को हिरासत में ले लिया गया। घटना 23 अगस्त की देर रात सीमा चौकी जीतपुर इलाके में घटी। 24 अगस्त को बीएसएफ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार जवानों को बांग्लादेशी नागरिकों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सीमा गैरकानूनी तरीके से पार करने की पुख्ता खबर पहले ही मिल गई थी। जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन बांग्लादेशी महिलाओं को हिरासत में ले लिया। जिनकी पहचान नाथी हसीना बेगम (45), फातिमा बेगम (30) और जरीन इस्लाम के रूप में हुई है। सभी बांग्लादेश के निवासी हैं।
यह भी पढ़ें – बेगूसरायः बाढ़ से 30 हजार एकड़ में लगी फसल तबाह! जानिये, कहां क्या है हाल
पूछताछ के दौरान सभी ने बताया कि वे गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है और पैसे कमाने के लिए भारत आ रही थी। लेकिन सीमा पार करते ही बीएसएफ ने पकड़ लिया। हिरासत में गई सभी महिलाओं को मानवीयता और सद्भावना के चलते बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश को सौंप दिया गया।
Join Our WhatsApp Community