जलपाईगुड़ी जिले (Jalpaiguri District) में भारत-बांग्लादेश सीमा (India-Bangladesh Border) पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर (North Bengal Frontier) के सिलीगुडी सेक्टर (Siliguri Sector) के अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) दाइखाता के सीमा जवानों ने तीन बांग्लादेशी नागरिकों (Bangladeshi Nationals) को घुसपैठ करते पकड़ा है। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों के नाम प्रसन बर्मन, यशोदा रानी बर्मन और दीपू चरण बर्मन है। तीनों बांग्लादेश के ठाकुरगांव जिले के निवासी है। बीएसएफ ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।
बीएसएफ के अनुसार, तीनों को उस समय पकड़ा गया जब वे अवैध रूप से बांग्लादेश से भारत की सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों को फ्लैग मीटिंग के जरिए बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश को सौंपा दिया गया।
यह भी पढ़ें – Independence Day 2024: राज्य सरकार महाराष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री शिंदे
बता दें कि कुछ दिन पहले, गुवाहाटी में एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इस सप्ताह की शुरुआत में अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में तीन महिलाओं सहित 16 बांग्लादेशी नागरिकों को त्रिपुरा में गिरफ्तार किया गया था।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community