मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने तीन किलोग्राम सोना बरामद कर तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। तीनों के पास से बरामद सोने की कीमत एक करोड़ 40 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
बताया गया कि अदीस अबाबा से मुंबई आने वाले तीन विदेशी नागरिकों के बारे में गोपनीय जानकारी कस्टम टीम को मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर मुंबई कस्टम अधिकारियों ने मुंबई एयरपोर्ट पर निगरानी बढ़ा दी थी। तीनों के मुंबई एयरपोर्ट पर उतरने पर कस्टम के अधिकारियों ने उनकी तलाशी ली, लेकिन उनके लगेज बैग में कुछ नहीं मिला। इसके बाद तीनों के जूते और अंडरगारमेंट की भी तलाशी ली गई तो उनके पर्स से सोना बरामद हुआ।
मुम्बई एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा करोड़ों का गोल्ड, अदीस अबाबा से मुम्बई आए थे 3 विदेशी नागरिक, अपने फुटवियर के सोल के अंदर छुपा रखा था यह गोल्ड#gold #mumbaiairport #news #hindusthanpost pic.twitter.com/dnMyK6nTon
— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) March 12, 2023
इन तीनों ने कस्टम की टीम को चकमा देने के लिए सोना को जूते की सोल और अंडरगारमेंट में छिपाया था। इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। कस्टम विभाग ने तीनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
Join Our WhatsApp Community