ऐसे दबोचे गए पांच लाख के इनामी सब जोनल कमांडर सहित तीन उग्रवादी

झारखंड के लातेहार में पुलिस को उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है।

121

लातेहार एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बालूमाथ थाना क्षेत्र के डाकादीरी जंगल में छापामारी अभियान चलाकर टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के तीन खूंखार उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार उग्रवादियों में पांच लाख रुपए का इनामी उग्रवादी सब जोनल कमांडर विराज गंझु, (कारीमाडर, चतरा) ,एरिया कमांडर नथुनी सिंह (उरांव टोली ,मटलोंग मनिका) तथा विजय भुइयां(रुद,बालूमाथ) शामिल है। पुलिस ने इनके पास से एक एके-47 राइफल, एक देसी रिवाल्वर, 87 गोलियां, भारी मात्रा में उग्रवादी संगठन का पर्चा तथा अन्य सामान बरामद किए हैं।

इस संबंध में 27 अक्टूबर को प्रेस वार्ता करते हुए लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बालूमाथ थाना क्षेत्र के डाकादीरी जंगल में टीएसपीसी के उग्रवादी लेवी को लेकर दहशत बनाने के लिए हिंसक और विध्वंसक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के बाद पुलिस ने टीम बनाकर उग्रवादियों के खिलाफ छापामारी की। छापामारी के दौरान पुलिस ने तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई ।उग्रवादियों के पास से पुलिस ने एक एके-47 राइफल समेत एक देसी रिवाल्वर , 87 गोलियां समेत अन्य सामग्री बरामद किए।

सब जोनल कमांडर विराज टेक्निकल मामले में मास्टर माइंड
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सब जोनल कमांडर विराज टेक्निकल मामले में मास्टर माइंड है। इसने नेपाल में जाकर विशेष रुप से टेक्निकल सेल का भी प्रशिक्षण लिया और वापस इस क्षेत्र में आकर अन्य उग्रवादियों को प्रशिक्षित कर रहा था। इसके अलावे इसका संबंध अपराधी संगठन अमन श्रीवास्तव तथा अमन साहू गिरोह के साथ भी था। अपराधिक गिरोह के टेक्निकल सेल को भी विराज संचालित करता था। एसपी ने बताया कि विराज ने पूछताछ के दौरान पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों उग्रवादी काफी खूंखार है। लातेहार जिले के अलावे आसपास के कई अन्य जिलों में भी इन लोगों के द्वारा अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता रहा है। पुलिस को इनकी कई दिनों से तलाश थी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.