रविवार को थाना कोतवाली कटरा, थाना राजगढ़ (Police Station Rajgarh) और एसओजी-सर्विलांस (SOG-Surveillance) की संयुक्त टीम (Joint Team) ने मादक पदार्थों (Drugs) की तस्करी (Smuggling) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (Action) करते हुए करीब 6.50 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद की और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। इनमें से एक के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।
गिरफ्तार मुख्य आरोपी नन्हें कसेरा पुत्र स्व. मुन्ना कसेरा निवासी तुलसी चौक, थाना कोतवाली कटरा है, जिस पर पहले से छह आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपी ने अतिरिक्त मादक पदार्थों की बरामदगी की सूचना दी, जिसके आधार पर पुलिस टीम उसे लेकर बताए गए स्थान पर पहुंची।
यह भी पढ़ें – Punjab: किसान आंदोलन… जब खुद पे आई, तो कर दी कार्रवाई
हालांकि वहां मादक पदार्थ नहीं मिला, बल्कि पहले से छुपाया गया अवैध असलहा बरामद हुआ। अचानक आरोपी नन्हें कसेरा ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया, जिसमें एक आरक्षी घायल हो गया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें नन्हें कसेरा के पैर में गोली लगी।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रितेश सिंह ने बताया कि आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां वह पुलिस अभिरक्षा में है। पुलिस आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community