बिहार के मोतिहारी में दो करोड़ की हेरोईन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

बिहार के मोतिहारी में पुलिस ने एक बड़ी कारवाई करते हुए मादक द्रव्य हेरोईन के साथ तीन तस्कर को बीती देर रात गिरफ्तार किया है।

153

जिले में ढाका थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कारवाई करते हुए मादक पदार्थ हेरोईन के साथ तीन तस्करों को बीती रात गिरफ्तार किया है।

तीनों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग मणिपुर से छह लाख रुपए में एक किलो हेरोइन खरीद कर लाये थे, जिसमें से ढाई सौ ग्राम बेच लिए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों कारोबारी के विरुद्ध मादक पदार्थ एवं मनोतेजक पदार्थ अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें – न्यूयॉर्क में फायरिंग, 13 को कर दिया छलनी

तीन तस्करो को क्यों किया गिरफ्तार?
इसकी जानकारी देते हुए मोतिहारी एसपी डा.कुमार आशीष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ढाका थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अभय कुमार जिला पुलिस सूचना ईकाई के अवर निरीक्षक विवेक जायसवाल एवं पुलिस बल की टीम ने ढाका नगर के वृत्ता टोला मुहल्ले मे कार्रवाई करते हुए 750 ग्राम हेरोईन, तीन मोबाईल, दो मोटर साईकिल एवं एक इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन के साथ तीन तस्करो को गिरफ्तार किया है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग दो करोड़
पुलिस ने बताया कि बरामद हेरोईन की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग दो करोड़ होगी। गिरफ्तार किये गये तस्करों की पहचान उमेश महतो पिता राजदेव महतो ग्राम बढ़हरवा लखनसेन थाना ढाका, कामेश्वर पंडित पिता बलदेव पंडित ग्राम धरहरवा थाना चिरैया, राम सागर महतो पिता स्व.राम एकबाल महतो ग्राम सरैया गोपाल थाना पताही के रूप मे हुई है।

गिरफ्तार तस्करों के विरूद्ध ढाका थाना मे एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं मे कांड संख्या 205/2022 दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.