Rajasthan: 12 जिलों में चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार, जानिये कैसा था मॉडस ऑपरेंडी

एसपी जैसलमेर सुधीर चौधरी ने गैंग को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम बनाई। मोहनगढ़ थाना प्रभारी प्रेमप्रकाश के नेतृत्व में टीम ने चोरों की तलाश शुरू की।

410

Rajasthan:पुलिस ने ऐसे तीन चोरों को गिरफ्तार(Three thieves arrested) करने में कामयाबी हासिल की है, जो शौक-मौज के लिए घरों में जुराब पहनकर चोरी(Theft while wearing socks) करते थे, ताकि पकड़े नहीं जाए। साथ ही गूगल मैप(google map) से रात को घरों की लोकेशन के हिसाब(According to the location of the houses at night) से गलियों में घुसते और चोरी करते थे। इन 3 चोरों की गैंग ने जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर और हनुमानगढ़(Jaisalmer, Jodhpur, Bikaner and Hanumangarh) सहित 12 जिलों से भी ज्यादा जगहों पर चोरी करना मंजूर किया है। पुलिस(Police) ने तीनों से गैंग के अन्य सदस्यों को लेकर लगातार पड़ताल कर रही है ताकि चोरी की घटनाओं पर लगाम लग सके।

12 मई को हुई थी चोरी
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि मोहनगढ़ थाने में 13 मई को शिकायत मिली कि इस्लाम खान निवासी 6 ढाणी मोहनगढ़ के यहां 12 मई को चोरी हो गई है। इस्लाम खान ने शिकायत में बताया कि रात को मैं और मेरा परिवार मकान के आंगन में सो रहा था। रात में चोर मेरे मकान में घुसकर मेरे कमरे का ताला तोड़कर कमरे रखी संदूक उठाकर ले गए। सुबह पत्नी उठी तो देखा कि कमरे का ताला टूटा मिला, कमरे को चैक किया तो संदूक नहीं था। उसमें सोने चांदी के गहने और रुपए थे जो चोर ले गए। हो हल्ला होने पर पता चला कि उसी रात पड़ोस के ही रहीम खान के मकान के अन्दर से संदूक चोरी हुआ है, जिसमें गहने व नगदी आदि थे। सबने मिलकर पदचिन्हों का पीछा किया तो करीब 500 मीटर दूर झाड़ियों में रहीम खान की संदूक खुली हुई और संदूक में रखा सामान बिखरा हुआ मिला। उससे थोड़ी दूर इस्लाम खान का सन्दूक भी मिल गया। मोहनगढ़ पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू की।

Tender Scam: जानिये, विभाग के टेंडर में बंगाल के मंत्री आलमगीर वसूलते थे कितनी रकम

गूगल मैप देखकर करते थे चोरी
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि चोर गैंग के सदस्यों ने चोरी के लिए बाइक और गाड़ी का इस्तेमाल करते थे। गाड़ी को घर से 300-400 मीटर दूरी पर खड़ा कर देते थे। फिर चोरी करने वाले मकानों का पहले गूगल मैप से चुनते थे। जिसके बाद वे अपने पैरों में 2 से 3 जोड़ी जुराब पहनते थे, जिससे आवाज कम हो और सोए हुए घरवालों की नजरों से बचकर खिड़की, दरवाजों और छतों से घर में घुस सके। फिर गहने और नकदी से भरे संदूक को उठाकर 500-600 मीटर की दूरी पर झाड़ियों में ले जाकर उनमें से माल निकालकर संदूक छोड़कर फरार हो जाते थे।

पुलिस ने बनाई विशेष टीम
एसपी जैसलमेर सुधीर चौधरी ने गैंग को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम बनाई। मोहनगढ़ थाना प्रभारी प्रेमप्रकाश के नेतृत्व में टीम ने चोरों की तलाश शुरू की। 14 मई को ग्रामीणों व मुखबिरों के सहयोग से करीब 20 किमी तक चोरों के अस्पष्ट पदचिह्नों का पीछा कर झाड़ियों के पीछे बैठे 3 चोरों को पकड़ा। सुखराम (25) गुरबचन सिंह (26) व गुरदीप सिंह (29) तीनों निवासी हनुमानगढ़ से पूछताछ करने पाए तीनों ने चोरी करना कबूल किया। गैंग द्वारा जिला जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर व हनुमानगढ़ समेत 12 जिलों में चोरी करना स्वीकार किया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.