दिल्ली (Delhi) की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद कैदियों (Prisoners) पर एक बार फिर जान से मारने की नीयत से हमला (Attack) किया गया है। जेल नंबर 8 और 9 में कैदियों के बीच झड़प (Clash) देखने को मिली। जिसमें दो कैदी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल (Hospital) ले जाया गया। इनमें से एक को भर्ती कराया गया है। यह जानकारी जेल अधिकारी ने दी है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, लवली और लविश दोनों ही हत्या के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद हैं। इन दोनों पर लोकेश के भाई की हत्या का आरोप है। शुक्रवार (26 जुलाई) को दोनों तिहाड़ के फोन रूम में कॉल पर बात कर रहे थे। तभी जेल के अंदर लोकेश के भाई ने अपने साथी हिमांश और अभिषेक के साथ मिलकर दोनों पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से लवली और लविश दोनों घायल हो गए। इसके बाद तिहाड़ प्रशासन ने दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देकर एक को वापस जेल भेज दिया और दूसरे को अस्पताल में भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें – Corona Scam: कोरोना के दौरान दिल्ली के अस्पतालों में घोटाला, करोड़ों का है मामला
तिहाड़ में पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
शुरुआती जांच में यह मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। लोकेश ने अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए अपने दोस्तों हिमांशु और अभिषेक के साथ मिलकर यह प्लान बनाया था। हालांकि तिहाड़ में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। अप्रैल में भी तिहाड़ जेल से मारपीट का मामला सामने आया था। इस मामले में जेल नंबर 3 के कैदियों के दो गुटों के बीच मारपीट हुई थी। इस हमले में धारदार हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया था और इसमें चार कैदी घायल हो गए थे।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community