Sandeshkhali Case: जमीन कब्जा और वसूली मामले में टीएमसी नेता अजीत मैताई गिरफ्तार

बंगाल के संदेशखाली में जमीन कब्जा मामले में टीएमसी नेता अजीत मैताई को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, उत्तरी 24 परगना जिले में ग्रामीणों से जमीन हड़पने के आरोप में एक टीएमसी नेता को गिरफ्तार किया गया है।

151

उत्तर 24 परगना (North 24 Parganas) के संदेशखाली गांव (Sandeshkhali Village) में महिलाओं (Women) से रेप (Rape) के मामले में सोमवार (26 फरवरी) टीएमसी नेता अजीत मैताई (TMC Leader Ajit Maitai) को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है। रविवार को उन्हें हिरासत (Detained) में ले लिया गया। इससे पहले रविवार को पुलिस ने आईएसएफ नेता आयशा बीबी को गिरफ्तार किया था।

एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली इलाके से स्थानीय टीएमसी नेता शिबा प्रसाद हाजरा को पोल्ट्री फार्म जलाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें- Gyanvapi Case: व्यासजी के तहखाने में जारी रहेगी पूजा, इलाहाबाद उच्च न्यायालय का बड़ा फैसला

गांव की महिलाओं ने लगाया टीएमसी नेता पर आरोप
बता दें कि संदेशखाली गांव में टीएमसी शाजहां शेख के खिलाफ एक महीने से ज्यादा समय से आंदोलन चल रहा है। दरअसल शेख और उनके समर्थकों पर स्थानीय लोगों की जमीनें हड़पने और महिलाओं का यौन शोषण करने का आरोप है। मुख्य आरोपी शेख अभी भी फरार है और उसकी तलाश जारी है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.