Delhi: सीएम केजरीवाल और हेमंत सोरेन के लिए आज अहम दिन, गिरफ्तारी के खिलाफ SC में सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा।

459

भ्रष्टाचार (Corruption) के अलग-अलग आरोपों (Allegations) के मामले में कुछ महीने पहले सलाखों के पीछे किए जा चुके दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) और झारखंड (Jharkhand) के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के लिए सोमवार (29 अप्रैल) अहम दिन है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आज दोनों की गिरफ्तारी (Arrest) पर सुनवाई होनी है।

जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच इनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। केजरीवाल ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में ईडी की ओर से गिरफ्तार किए जाने को चुनौती दी है। सोरेन ने कहा है कि झारखंड हाई कोर्ट उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला सुनाने में देरी कर रहा है। उल्लेखनीय है कि केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च और हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत; 23 घायल

केजरीवाल ने ईडी पर लगाया आरोप
दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर दायर ईडी के जवाबी हलफनामे के जवाब में केजरीवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ उनकी गिरफ्तारी का तरीका और समय एजेंसी की मनमानी के बारे में बहुत कुछ बताता है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.