संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) के नेतृत्व में चल रहे किसान आंदोलन (Farmer Movement) का सोमवार (26 फरवरी) को 14वां दिन है। भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) और अन्य किसान संगठन (Farmer Organization) सोमवार को एक बार फिर ट्रैक्टरों (Tractors) के साथ अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे। एमएसपी गारंटी कानून समेत कई मांगों को लेकर किसान संगठन हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डब्ल्यूटीओ (WTO) का पुतला जलाएंगे। इसके साथ ही किसान दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टरों की शृंखला बनाकर सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने जा रहे हैं। इसके लिए बीकेयू पिछले कई दिनों से अपनी पूरी ताकत झोंक रही है।
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन 26 फरवरी को विरोध प्रदर्शन करने जा रही है। हरिद्वार से लेकर गाजीपुर बॉर्डर तक किसान ट्रैक्टरों की शृंखला बनाएंगे। किसान अपने ट्रैक्टर दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर दिल्ली की ओर पार्क करेंगे। बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग के बायीं ओर एक लेन में ट्रैक्टर पार्क किये जायेंगे। दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक किसानों का कब्जा है। किसानों ने ऐलान किया है कि ये लड़ाई आर-पार की होगी।
यह भी पढ़ें- Bihar: कैमूर में भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत
राकेश टिकैत करेंगे नेतृत्व
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) तीन जिलों के प्रभारी होंगे। बता दें कि सुबह 11 बजे मुजफ्फरनगर में नेशनल हाईवे की एक लेन लेने के बाद राकेश टिकैत मेरठ के लिए रवाना होंगे और मेरठ में कई जगहों पर रुककर अपनी आवाज बुलंद करेंगे, जिसके बाद वह फिर गाजियाबाद के लिए रवाना होंगे।
पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी
रविवार से दिल्ली और नोएडा के हर प्रवेश और निकास द्वार पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव के अनुसार, रूट डायवर्जन भी किया जा सकता है और किसी को असुविधा न हो इसके लिए ट्रैफिक से जुड़ी जानकारी अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर नियमित रूप से साझा की जाएगी।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community