Amit Shah: नार्को समन्वय केंद्र की शीर्ष बैठक आज, गृह मंत्री अमित शाह करेंगे अध्यक्षता

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली में नार्को समन्वय केंद्र की 7वीं शीर्ष बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

98

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) गुरुवार (18 जुलाई) को नई दिल्ली (New Delhi) में नार्को समन्वय केंद्र (Narco Coordination Centre) की सातवीं शीर्ष बैठक (Seventh Apex Meeting) की अध्यक्षता करेंगे। गृहमंत्री राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन ‘एमएएनएएस’ की शुरुआत करने के साथ श्रीनगर (Srinagar) के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) के जोनल कार्यालय का उद्घाटन भी करेंगे।

इसके अलावा शाह एनसीबी की वार्षिक रिपोर्ट-2023 और नशामुक्त भारत पर सारांश जारी करेंगे। इस बैठक का उद्देश्य देश में मादक पदार्थों की तस्करी और दुरुपयोग से निपटने में शामिल विभिन्न केन्द्रीय और राज्य सरकार की एजेंसियों के प्रयासों में समन्वय और तालमेल स्थापित करना है।

यह भी पढ़ें- Maharashtra cabinet expansion: कैबिनेट में फेरबदल और विस्तार जल्द, किसे मिलेगा मौका? 

2047 तक नशा मुक्त भारत
केंद्रीय गृहमंत्री शाह के आज के इस कार्यक्रम पर केंद्र सरकार के पत्र सूचना कार्यालय की 15 जुलाई को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने ड्रग्स तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है। इसका मकसद ड्रग्स के खतरे को कम करना है। गृह मंत्रालय का संकल्प संस्थागत ढांचे को मजबूत करना, सभी नार्को एजेंसियों के बीच समन्वय और व्यापक जनजागरुकता अभियान की तीन सूत्री रणनीति पर चलते हुए 2047 तक प्रधानमंत्री के नशा मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त करना है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.