मुंबई (Mumbai) में इस समय गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का उत्सव बड़े पैमाने पर मनाया जा रहा है। महाराष्ट्र (Maharashtra) समेत देश के कोने-कोने से लोग भगवान गणेश की बड़ी-बड़ी मूर्तियों को देखने और उनकी पूजा करने के लिए मुंबई आ रहे हैं। उत्सव को देखते हुए मुंबई लोकल सेवा (Mumbai Local Service) में भी बढ़ोतरी की गई है ताकि मुंबईकरों और अन्य लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो।
गणेश चतुर्थी समारोह के बीच, खबर है कि मध्य रेलवे (Central Railway) यातायात बाधित (Traffic Disrupted) हुआ है। मुंब्रा से दिवा स्टेशन के बीच दादर-बदलापुर एसी लोकल का पेंटाग्राफ खराब हो गया है। इसके चलते मुंबई की ओर जाने वाला लोकल ट्रैफिक बाधित हो गया है। रेलवे प्रशासन की ओर से युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य जारी है। स्थानीय परिवहन बाधित होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है।
यह भी पढ़ें – J&K Assembly Election: जम्मू-कश्मीर में आज भाजपा के प्रचार में जुटेंगे अमित शाह, तीन जनसभाओं को करेंगे संबोधित
मिली जानकारी के अनुसार, दादर-बालापुर एसी लोकल 12 बजकर 10 मिनट पर खराब हो गई। मुंब्रा से दिवा स्टेशन के बीच एसी लोकल बंद हो गई। एसी लोकल का पेंटाग्राफ खराब हो गया। इसके चलते मध्य रेलवे के डाउन रूट पर यातायात बाधित हो गया है। चूंकि यह लोकल एक जगह रुक रही है तो इसके पीछे दो लोकल भी रुक रही हैं।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community