पिछले कुछ दिनों में हादसों (Accidents) की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एक भयानक हादसा हो गया है। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा (Bemetara) में भीषण हादसा हुआ है जिसमें 8 लोगों की मौत (Death) हो गई है। मृतकों में 5 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 23 लोग घायल (Injured) हुए हैं। घायलों में से 4 लोगों की हालत गंभीर है और उन्हें रायपुर (Raipur) के एम्स (AIIMS) अस्पताल (Hospital) भेजा गया है।
घायलों में से 4 लोगों की हालत गंभीर है और उनका इलाज रायपुर के एम्स अस्पताल में चल रहा है। बाकी घायलों का इलाज जिला अस्पताल बेमतरा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमगा में चल रहा है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रनों से हराया, कप्तान गायकवाड़ बने मैन ऑफ द मैच
घर लौटते समय हुआ हादसा
हादसा बेमेतरा थाना क्षेत्र के कठिया पेट्रोल पंप के पास हुआ। सड़क के किनारे खड़ी एक कार को एक पिकअप ट्रक ने टक्कर मार दी। सभी लोग एक पारिवारिक समारोह में शामिल होकर तिरैया गांव से अपने पथरा गांव लौट रहे थे। उसी वक्त ये भयानक हादसा हो गया। फिलहाल मौके पर कलेक्टर एसपी और एसडीएम प्रशासन मौजूद हैं।
पथरा गांव के मूल निवासी
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सभी यात्री एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे, तभी रविवार देर रात कठिया गांव के पास यह हादसा हो गया। हादसे में शामिल सभी लोग पथरा गांव के मूल निवासी हैं। वह तिरैया गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे। ये हादसा उसी वक्त हुआ।
बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा ने बताया कि बेमेतरा हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है और 23 घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रशासन से मदद मिलेगी
भाजपा विधायक दीपेश साहू ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। साहू ने कहा कि जिले में घटित यह दुखद सड़क दुर्घटना है। इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनकी हालत गंभीर है उन्हें रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है। हम मृतकों के परिवारों के साथ हैं। प्रशासन हर संभव मदद करने की कोशिश कर रहा है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community