राजस्थान (Rajasthan) के धौलपुर जिले (Dholpur District) में बड़ा हादसा (Accident) हुआ है। बाड़ी सदर थाना इलाके में धौलपुर-करौली हाईवे (Dholpur-Karauli Highway) पर शनिवार (20 अक्टूबर) देर रात स्लीपर बस (Sleeper Bus) और टेंपो (Tempo) के बीच भीषण टक्कर में 11 लोगों की मौत (Death) हो गई। हादसे का शिकार हुए सभी लोग एक निजी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। शवों को धौलपुर जिले के बाड़ी के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
पुलिस के अनुसार, हादसा देर रात नेशनल हाईवे संख्या 11बी पर बाड़ी सदर थाना इलाके के सुनीपुर गांव के पास हुआ। स्लीपर कोच बस और टेंपो में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में टेंपो सवार 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में आठ मासूम बच्चे, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। मरने वाले सभी लोग बाड़ी कस्बे के गुमट मोहल्ला के रहने वाले थे।
यह भी पढ़ें – UP News: बनारस दौरे पर आज पीएम मोदी, देश को देंगे करोड़ों की विकास परियोजनाओं की सौगात
शादी की खुशियां मातम में बदली
हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। शादी की खुशियां मातम में बदल गई। मृतकों के परिजन बदहवास हालत में अस्पताल पहुंचे।
मौके पर चीख पुकार मच गई
बता दें कि हादसा इतना भयानक था कि मौके पर लोगों की चीख-पुकार मच गई। हादसा देख हाईवे से गुजर रहे अन्य वाहन चालक मौके पर रुक गए और पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community