UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, 11 श्रद्धालुओं की मौत

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है।

345

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शाहजहांपुर जनपद (Shahjahanpur District) के खुटार थाना क्षेत्र में खुटार-गोला रोड पर शनिवार रात हुए सड़क हादसे (Road Accidents) में 11 श्रद्धालुओं (Devotees) की मौत (Death) हो गई, जबकि 10 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गए। पुलिस ने घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने मृतकों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए अधिकारियों को हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं।

पुलिस के अनुसार, जनपद सीतापुर के सिंधौली थाना क्षेत्र से ग्रामीणों का एक दल बस से पूर्णागिरी दर्शन के लिए जा रहा था। रात को खुटार-गोला मार्ग पर कस्बे के पास एक ढाबे पर चालक ने बस को रोका। बस से उतरकर कुछ लोग खाना खाने चले गए जबकि कई लोग अंदर बैठे रहे। रात करीब साढ़े दस बजे खुटार से गोला की ओर जा रहा बजरी लदा एक डंपर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बस के ऊपर पलट गया। डंपर में लदी बजरी भी बस के अंदर भर गई।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए प्रचार अभियान तेज, पीएम मोदी आज उत्तर प्रदेश में करेंगे प्रचार

हादसे में 11 लोगों की मौत
हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। क्रेन की सहायता से डंपर को हटाया गया। बस से सभी श्रद्धालुओं को बाहर निकाला गया। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि दस लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा और जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य का जायजा लिया।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.