उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर रेलवे स्टेशन (Saharanpur Railway Station) से 100 मीटर दूर 01619 पैसेंजर ट्रेन (Passenger Train) पटरी (Track) से उतर गई। यार्ड में हुए हादसे (Accident) के बाद ट्रेन के डिब्बे पास में खड़ी दूसरी ट्रेन के इंजन से टकरा गए। ट्रेन के पटरी से उतरने की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग में हड़कंप (Panic) मच गया। मौके पर कई अधिकारी पहुंच गए। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
हादसे में ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरकर दूसरी लाइन पर चले गए। यह ट्रेन दिल्ली से सहारनपुर आ रही थी। हादसे के बाद रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।
सहारनपुर में पैसेंजर ट्रेन पटरी से नीचे उतरी pic.twitter.com/Lf6oc2oiur
— Priya singh (@priyarajputlive) August 4, 2024
यह भी पढ़ें – Bangladesh: हसीना सरकार के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन जारी; 2 की मौत, 30 घायल
रेलवे की टीम जांच में जुटी
फिलहाल इस रेल हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन यह हादसा रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और रेलवे के अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं।
विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर आग
दूसरी ओर, रविवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में आग लगने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, कोरबा से विशाखापट्टनम होते हुए तिरुमाला जा रही ट्रेन विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर खड़ी थी। इस दौरान एसी बोगियों एम1, बी7, बी6 में अचानक आग लग गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि B7 कोच के टॉयलेट में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी।
स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल
मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रेन के कोच से आग की बड़ी-बड़ी लपटें निकल रही हैं। इस दौरान पूरे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community