आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में सोमवार (17 मार्च) को एक रेल हादसा (Rail Accident) सामने आया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के अनकापल्ली (Anakapalli) में एक मालगाड़ी गर्डर (Goods Train Girder) से टकरा गई है। इसकी वजह से ट्रैक क्षतिग्रस्त (Track Damaged) हो गया और रेल सेवा अस्थायी रूप से बाधित हो गई है।
जानकारी के अनुसार, आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली में मालगाड़ी के साथ हुए हादसे की वजह भारी लोडिंग थी। भारी लोडिंग की वजह से मालगाड़ी गर्डर से टकरा गई, जिससे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया और फिर यह अनकापल्ली के पास रुक गई। यह मालगाड़ी आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली से विशाखापत्तनम जा रही थी।
#WATCH | Andhra Pradesh | A goods train travelling from Anakapalli to Visakhapatnam collided with a girder due to heavy loading today, damaging the track and coming to a halt near Anakapalli.
Train services between Anakapalli and Visakhapatnam were temporarily disrupted.… pic.twitter.com/Oj2tZk77uw
— ANI (@ANI) March 17, 2025
यह भी पढ़ें – Haryana: हरियाणा का बजट दो लाख करोड़ के पार जाने की संभावना, मुख्यमंत्री आज पेश करेंगे
ट्रेन सेवाओं पर पड़ा असर
हादसे की वजह से अनकापल्ली और विशाखापत्तनम के बीच ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं, जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है हालांकि, यात्रियों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे विभाग ट्रेनों को दूसरे ट्रैक पर चला रहा है।
हादसे के बाद रेलवे कर्मचारी मालगाड़ी से सामान को कम करके किसी तरह आगे ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही ट्रैक की मरम्मत का भी प्रयास किया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द उस रूट पर ट्रेन सेवा शुरू की जा सके।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community