Sabarmati Express Derailed: यूपी के कानपुर में ट्रेन हादसा, साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे हुए डिरेल

उत्तर प्रदेश के कानपुर में शनिवार की सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच ब्लॉक सेक्शन में साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतर गई।

126

कानपुर (Kanpur) के पास साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन (Sabarmati Express Train) के कई डिब्बे पटरी (Track) से उतरने की खबर है। मिली जानकारी अनुसार, हादसा (Accident) कानपुर और भीमसेन स्टेशन (Bhimsen Station) के बीच हुआ। जहां शनिवार (17 अगस्त) सुबह करीब 2 बजे ट्रेन नंबर 19168- साबरमती एक्सप्रेस के करीब 20 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद यात्रियों (Passengers) को कानपुर ले जाने के लिए कई बसें मौके पर पहुंच गईं। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने भी हादसे की जानकारी दी है।

मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कानपुर के पास गोविंदपुरी से आगे होल्डिंग लाइन पर ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। यह ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी। हादसा देर रात करीब 3 बजे हुआ। फिलहाल साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के सभी यात्रियों को दुर्घटनास्थल से बस में बैठाकर कानपुर लाया गया है।

यह भी पढ़ें – CAA: 20 सिखों को मिली भारत की नागरिकता, सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने मोदी सरकार को दिया धन्यवाद

राहत और बचाव कार्य जारी
लोको पायलट के अनुसार, बोल्डर इंजन से टकराया है, जिससे इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं, यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन व्यवस्था कर रहा है। वरिष्ठ अधिकारी दुर्घटनास्थल पर मौजूद हैं। फिलहाल राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। वहीं, दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि ट्रैक की मरम्मत के बाद सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी।

रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए
इस दुर्घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ है। रेल दुर्घटना को देखते हुए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

प्रयागराज 0532-2408128, 0532-2407353
कानपुर 0512-2323018, 0512-2323015
मिर्जापुर 054422200097
इटावा 7525001249
टुंडला 7392959702
अहमदाबाद 07922113977
बनारस सिटी 8303994411
गोरखपुर 0551-2208088

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.