Train derailment Attempt: बठिंडा में ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश नाकाम, जानें क्या है मामला

22 सितंबर को बठिंडा के बंगी नगर के पास ट्रेन को पलटने की साजिश रची गई थी। इसके लिए रेलवे ट्रैक पर कई लोहे की छड़ें रखी गई थीं।

422

Train derailment Attempt: पंजाब (Punjab) के बठिंडा (Bathinda) में 22 सितंबर (रविवार) को एक बड़ी ट्रेन के पटरी से उतरने की कोशिश (train derailment attempt) टल गई, जब एक सतर्क लोको पायलट (loco pilot) ने रेलवे ट्रैक (railway track) पर लोहे की छड़ें देखीं।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार, 22 सितंबर को बठिंडा के बंगी नगर के पास ट्रेन को पलटने की साजिश रची गई थी। इसके लिए रेलवे ट्रैक पर कई लोहे की छड़ें रखी गई थीं।

यह भी पढ़ें- Delhi Politics: केजरीवाल की राजनीति ने राजधानी को बनाया नर्क! यहां पढ़ें

इमरजेंसी ब्रेक लगाए
घटना सुबह करीब 3 बजे हुई, जब धीमी गति से चल रही ट्रेन के लोको पायलट ने अचानक रेलवे ट्रैक पर एक वस्तु पड़ी देखी। ड्राइवर ने समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगाए और वस्तु की जांच करने के लिए नीचे उतरा। पास जाने पर उसने देखा कि छड़ें पटरियों पर पड़ी हैं। लोको पायलट ने छड़ों को एक तरफ किया और घटना की जानकारी रेलवे पुलिस बल (RPF) को दी।

यह भी पढ़ें- Sri Lanka: मार्क्सवादी अनुरा कुमारा दिसानायके बने नए राष्ट्रपति, जानें कौन है वो

एक दिन में दूसरी घटना
गौरतलब है कि यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है, जब ट्रेन के पटरी से उतरने की घटनाएं बढ़ रही हैं। ऐसी कई घटनाएं हुई हैं, जिनमें पटरियों पर आपत्तिजनक वस्तुएं पाई गई हैं। इससे पहले दिन में एक मालगाड़ी के लोको पायलट को पटरियों पर एक खाली गैस सिलेंडर मिला था। उसने भी इमरजेंसी ब्रेक लगाए और कानपुर के प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन को रोक दिया। यह घटना इस महीने उत्तर प्रदेश में हुई दूसरी ऐसी घटना है।

यह भी पढ़ें- Chess Olympiad: भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने शतरंज ओलंपियाड में रचा इतिहास, पहला दोहरा स्वर्ण पदक जीता

ट्रैक पर एक सिलेंडर
पुलिस ने बताया कि घटना सुबह 8:10 बजे हुई, जब ट्रेन कानपुर से इलाहाबाद जा रही थी। 8 सितंबर को भी रेलवे ट्रैक पर एक गैस सिलेंडर रखा हुआ था, जिसे प्रयागराज से भिवानी जा रही ट्रेन ने टक्कर मार दी थी, लेकिन इसके बाद यह तेजी से रुक गई और एक बड़ा हादसा टल गया। टक्कर से सिलेंडर दूर जा गिरा।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.