Train Derailment: बिहार के कटिहार में टला बड़ा हादसा, टूटी पटरी पर दौड़ी वैशाली एक्सप्रेस

करीब आधे घंटे तक रूट बाधित रहा, जिससे कई ट्रेनें विलंब से चलीं। राज्यरानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं।

94

Train Derailment: बिहार (Bihar) के बेगूसराय-खगड़िया रेलखंड (Begusarai-Khagaria railway section) पर दनौली फुलवरिया और लाखो स्टेशन (Danauli Phulwari and Lakho station) के बीच टूटी पटरी (broken track) पर वैशाली एक्सप्रेस (Vaishali Express) गुजर गई। हालांकि, बड़ा हादसा टल गया और कोई यात्री हताहत नहीं हुआ। टूटी पटरी की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और अन्य ट्रेनों के लिए रूट बंद कर दिया।

करीब आधे घंटे तक रूट बाधित रहा, जिससे कई ट्रेनें विलंब से चलीं। राज्यरानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं। हालांकि, वैशाली एक्सप्रेस के गुजरने के तुरंत बाद पीछे से तिनसुकिया-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस आ गई, लेकिन समय रहते रेलवे अधिकारियों के हस्तक्षेप से लाल झंडा दिखाकर ट्रेन को रोक दिया गया। जानकारी के अनुसार रेलवे फाटक संख्या 41 के पास किलोमीटर संख्या 154/5-7 पर रेलवे ट्रैक चटक गया था।

यह भी पढ़ें- Hat-trick in Haryana: किसान,पहलवान, जवान का नहीं चला नारा; कांग्रेस की झूठा नैरेटिव सेट करने की साजिश भी फेल

सीमेंटेड स्लीपर से टकराई मालगाड़ी
इस बीच उत्तर प्रदेश के रायबरेली में भी ट्रेन पलटाने की साजिश का मामला सामने आया है, जहां एक मालगाड़ी सीमेंटेड स्लीपर से टकरा गई। हालांकि, कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हादसा मंगलवार देर रात लक्ष्मणपुर स्टेशन पर हुआ। संदेह है कि ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश के तहत खेत में रखे तीन स्लीपर खींचकर ट्रैक पर लाए गए। देर रात हुए इस हादसे के बाद मालगाड़ी 15 मिनट तक खड़ी रही।

यह भी पढ़ें- Maharshtra: प्रधानमंत्री मोदी आज महाराष्ट्र को देंगे बड़ा तोहफा, जानें क्या है कार्यक्रम

ग्वालियर में टला ट्रेन हादसा
मंगलवार रात मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी एक और ट्रेन हादसा टल गया, जब एक मालगाड़ी के ड्राइवर ने रेलवे ट्रैक पर लोहे का फ्रेम देखा। लोहे का फ्रेम ग्वालियर के पास ट्रैक पर पड़ा मिला। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अनुसार, उत्तर प्रदेश जा रही ट्रेन के ड्राइवर ने समय रहते लोहे के फ्रेम को देख लिया, जिससे संभावित रूप से हादसा टल गया।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.