तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मदुरै रेलवे स्टेशन (Madurai Railway Station) के पास लखनऊ (Lucknow) से रामेश्वरम (Rameshwaram) जा रही ट्रेन (Train) की एक बोगी (Train Coach) में आग लग गई। मदुरै कलेक्टर ने मीडिया को बताया कि हादसे में 8 लोगों की मौत (Death) हो गई। वहीं, 20 से ज्यादा लोग घायल (Injured) हो गए। मरने वालों में अधिकतर लोग उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हैं।
अधिकारियों के मुताबिक आग लगने की घटना की जानकारी सुबह करीब सवा पांच बजे मिली। जब ट्रेन को मदुरै यार्ड जंक्शन पर रोका गया। दक्षिणी रेलवे का कहना है कि यात्री ट्रेन के प्राइवेट पार्टी कोच में अवैध रूप से गैस सिलेंडर ले जा रहे थे। तभी आग लग गयी। घायलों को मदुरै के सरकारी राजाजी कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
लखनऊ से रामेश्वरम जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग
.
.
मदुरै स्टेशन के पास ट्रेन में लग गई आग8 यात्रियों की मौत, 20 से ज्यादा घायल
.
.
.#lucknow #train #fire #lucknowrameshwaramexpress pic.twitter.com/1tG8qmwXtR— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) August 26, 2023
यह भी पढ़ें- फायदे में रहेंगे मोटा अनाज उगाने वाले किसान, कृषि विभाग भी किसानों को कर रहा है जागरूक
ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी
बताया जा रहा है कि इस आग में झुलसकर 8 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। यह ट्रेन लखनऊ से रामेश्वरम जा रही थी। इस दौरान टूरिस्ट कोच में आग लग गई। अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने की घटना की सूचना सुबह करीब 5.15 बजे मिली जब ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी हुई थी।
निजी कोच में लगी आग
वहीं रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि जिस कोच में आग लगी, वह एक निजी कोच था। इस कोच को शुक्रवार के दिन नागरकोइल जंक्शन पर जोड़ा गया था। उन्होंने बताया कि यात्री इस कोच में अवैध रूप से गैस सिलेंडर ले जा रहे थे। गैस सिलेंडर की वजह से ही कोच में आग लगी। उन्होंने बताया कि इस निजी कोच के अलावा किसी अन्य डिब्बे में कोई नुकसान नहीं हुआ।
देखें यह वीडियो- शरद पवार के बयान पर महाराष्ट्र की सियासत में फिर बढ़ी हलचल!
Join Our WhatsApp Community