मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी (Major Administrative Surgery) की गई है। राज्य शासन (State Government) ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) के 15 अधिकारियों का तबादला (Transfer) करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना (New Posting) की है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग (General Administration Department) ने शुक्रवार देर रात आदेश जारी किया है। (MP IAS Transfer)
2008 बैच के आईएएस भरत यादव को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सचिव बनाया गया है, जबकि मनीष रस्तोगी को सामान्य प्रशासन विभाग में प्रमुख सचिव की और ओमप्रकाश श्रीवास्तव को गृह विभाग में सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, अविनाश लवानिया को मुख्यमंत्री का अपर सचिव नियुक्त किया गया है। इनके अलावा 1989 बैच के विनोद कुमार, अनिरुद्ध मुखर्जी, नवनीत मोहन कोठारी, रवींद्र सिंह, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, भरत यादव, तरुण कुमार, अभिजीत अग्रवाल, चंद्रशेखर वालिंम्बे, चंद्रमौली शुक्ला, गौतम सिंह, अदिती गर्ग और अंशुल गुप्ता का विभाग बदला गया है।
यह भी पढ़ें- Delhi: कॉमनवेल्थ सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, विज्ञान भवन में होगा कार्यक्रम
जारी आदेश के अनुसार, सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव विनोद कुमार को आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल में महानिदेशक बनाया गया है, जबकि आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी में महानिदेशक अनिरुद्ध मुकर्जी को लोक परिसंपत्ति विभाग का प्रमुख सचिव पदस्थ किया गया है। वहीं, जेल विभाग के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी को सामान्य प्रशासन विभाग का प्रमुख सचिव, एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंड कार्पोरेशन के प्रबंध संचालक डॉ. नवनीत मोहन कोठारी को मछुआ एवं मत्स्य कल्याण विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है।
इसी तरह गृह विभाग के सचिव रवीन्द्र सिंह को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में आयुक्त-सह-संचालक, आवकारी आयुक्त ओमप्रकाश श्रीवास्तव को गृह विभाग का सचिव, नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त भरत यादव को मुख्यमंत्री का सचिव, मप्र सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालक अविनाश लवानिया को मुख्यमंत्री का अपर सचिव, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के संचालक तरुण कुमार पिथोड़े को चिकित्सा शिक्षा विभाग में आयुक्त और राज्य इलेक्ट्रानिक्स विकास निगम के प्रबंध संचालक अभिजीत अग्रवाल को आबकारी आयुक्त बनाया गया है।
वहीं, राजस्व विभाग के अपर सचिव चंद्रशेखर वालिम्बे को मुख्यमंत्री का अपर सचिव, गृह निर्माण मंडल के आयुक्त चंद्रमौली शुक्ला को एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन में प्रबंध संचालक, राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अपर संचालक गौतम सिंह को मप्र स्किल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के परियोजना संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं विभाग की संचालक अदिति गर्ग को मुख्यमंत्री की उप सचिव और पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत अंशुल गुप्ता को मुख्यमंत्री का उप सचिव पदस्थ किया गया है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community