Rapid Rail: गाजियाबाद से मेरठ तक का सफर अब होगा आसान, आज से दौड़ेगी रैपिड रेल

अब एनसीआर के लोगों का रैपिड रेल का इंतजार खत्म होने वाला है। 18 अगस्त की दोपहर से गाजियाबाद से मेरठ तक रैपिड रेल दौड़ने लगेगी।

166

रक्षाबंधन (Rakshabandhan) के मौके पर दिल्ली एनसीआर रेल यात्रियों (Delhi NCR Rail Passengers) को खास तोहफा मिला है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम ने बताया कि रविवार (18 अगस्त) से मेरठ साउथ (Meerut South) आरआरटीएस स्टेशन ( RRTS Station) यात्रियों (Passengers) के लिए खोल दिया जाएगा। शनिवार को एनसीआरटीसी ने बयान में बताया कि रविवार को 82 किलोमीटर लंबे रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (Regional Rapid Transit System) का 42 किलोमीटर हिस्सा चालू हो जाएगा।

रक्षाबंधन से एक दिन पहले रविवार को मेरठ साउथ तक रैपिड रेल नमो भारत का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। दोपहर दो बजे मोदीनगर नॉर्थ से मेरठ साउथ तक करीब आठ किलोमीटर लंबा सेक्शन आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इसके बाद साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक करीब 42 किलोमीटर लंबा सफर आसान हो जाएगा। यह रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम का नौवां स्टेशन होगा, जहां से रैपिड रेल सेवा शुरू की जा रही है।

यह भी पढ़ें – Mumbai: शैम्पू की बोतल में ड्रग्स! मुंबई एयरपोर्ट पर करोड़ों की कोकीन के साथ अफ्रीकी महिला गिरफ्तार

कितना होगा किराया?
दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर मेरठ साउथ से साहिबाबाद तक नमो भारत यात्रा का टिकट 110 रुपये और 220 रुपये का होगा। इसे दो श्रेणियों में बांटा गया है। 110 रुपये का टिकट स्टैंडर्ड क्लास के लिए है, जबकि 220 रुपये का टिकट प्रीमियम क्लास के लिए है। इस ट्रेन का न्यूनतम टिकट 20 रुपये और अधिकतम 220 रुपये का है। हर स्टेशन को अलग कोड दिया गया है।

42 किमी तक खुलेगा सेक्शन
फिलहाल साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ तक 34 किमी सेक्शन में 8 स्टेशनों पर नमो भारत ट्रेन चल रही है। मोदीनगर नॉर्थ से मेरठ साउथ तक 9 स्टेशन होंगे, जिनके बीच की दूरी 8 किमी है। इसके बाद इस सेक्शन की लंबाई 42 किमी हो जाएगी। मेरठ साउथ स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। ट्रायल प्रक्रिया भी काफी पहले पूरी हो चुकी है। सेफ्टी क्लीयरेंस भी मिल चुका है।

जून 2025 तक पूरा हो जाएगा काम
आरआरटीएस ने अक्टूबर 2023 में गाजियाबाद के एक छोटे से हिस्से में परिचालन शुरू किया था। 17 किलोमीटर की दूरी गाजियाबाद के साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच थी। मार्च में इसे और आगे बढ़ाया गया, अब तक कम से कम 22 लाख यात्री इस सेवा में सफर कर चुके हैं। दिल्ली और मेरठ के बीच कॉरिडोर के पूरे हिस्से में 25 स्टेशन होंगे। एनसीआरटीसी को उम्मीद है कि जून 2025 तक दिल्ली और मेरठ के बीच पूरा हिस्सा पूरा हो जाएगा।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.