अंदमान निकोबार द्वीप समूह के निकोबार द्वीप पर सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.0 दर्ज की गई। यह जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी है। इसके बाद लगभग 6.32 मिनट पर गुजरात के द्वारका में भूकंप का कँपन मुसूस किया गया।
रेक्टर स्केल पर पांच के ऊपर का भूकंप खतरनाक माना जाता है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, निकोबार द्वीप समूह में सुबह 5 बजकर 7 मिनट पर भूकंप आया। इससे किसी भी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। लेकिन इसके कारण लोगों में घबराहट देखने को मिली। इस भूकंप का केंद्र निकोबार द्वीप पर ही था, जिसकी गहराई दस किलोमीटर अंदर थी। इसी प्रकार दूसरा भूकंप सबेरे 6.32 पर गुजरात के द्वारका में महसूस किया गया। जिसका केंद्र द्वारका से 431 किलोमीटर दूर पाकिस्तान में था और जमीन के 15 किलोमीटर भीतर था।
ये भी पढ़ें – उमेश पाल हत्याकांड: अतीक का दूसरा गुर्गा भी ढेर, पुलिस की अपराध शाखा की बड़ी कार्रवाई
Join Our WhatsApp CommunityEarthquake of Magnitude:4.3, Occurred on 06-03-2023, 06:32:00 IST, Lat: 26.09 & Long: 68.37, Depth: 15 Km ,Location: 431km N of Dwarka, Gujarat, India for more information Download the BhooKamp App https://t.co/Gejgl061jZ pic.twitter.com/d9MbbaVLce
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) March 6, 2023