पश्चिम बंगाल में पिछले साल संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद राज्य भर में भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ हुई हिंसा से संबंधित घटनाओं की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 5 सितंबर को कोलकाता के कांकुरगाछी से तृणमूल कांग्रेस के विधायक परेश पाल से पूछताछ की जा रही है।
विधानसभा चुनाव के बाद कांकुरगाछी में भाजपा कार्यकर्ता अभिजीत सरकार को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने के मामले में केंद्रीय एजेंसी ने परेश को तलब किया था। उसी के मुताबिक 5 सितंबर की सुबह दस बजे परेश पाल सीजीओ कंपलेक्स स्थित केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में पहुंचे। यहां मीडिया कर्मियों ने उनसे बात करनी चाही लेकिन वे बिना कुछ बोले दफ्तर के अंदर चले गए।
अभिजीत सरकार की पीट-पीटकर हत्या का मामला
सीबीआई सूत्रों ने बताया है कि उनसे पूछताछ शुरू कर दी गई है। अभिजीत सरकार की हत्या के संबंध में जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है अथवा जो लोग भी नामजद हैं, वे सारे परेश पाल से संबंधित हैं। परिवार ने आरोप लगाया है कि परेश पाल के निर्देश पर ही अभिजीत सरकार की पीट-पीटकर हत्या हुई। अभिजीत के बड़े भाई विश्वजीत ने यह भी आरोप लगाया था कि सीबीआई की टीम मामले में निष्पक्ष जांच नहीं कर रही और परेश पाल के खिलाफ जानबूझकर कड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही है।