Triple murder in Bihar: बिहार (Bihar) में सारण (Saran) जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत (Rasulpur police station area) धानाडीह गांव में 16 जुलाई (मंगलवार) देर रात घर की छत पर सोए तारकेश्वर सिंह ऊर्फ झाबर (50) और उनकी दो नाबालिग बेटियों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई जबकि घायल पत्नी का इलाज चल रहा है।
पुलिस के अनुसार बीती रात डायल-112 के पर सूचना प्राप्त हुई कि रसूलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धानाडीह गांव में तारकेश्वर सिंह उर्फ झाबर सिंह के मकान की छत पर तीन लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। इस सूचना पर रसूलपुर थाना पुलिस दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा।
#WATCH | Bihar | A man and his two minor daughters murdered by criminals at their residence in Dhana Dih village of Saran last night. The man’s wife was sent to a hospital in injured condition. Two accused – Sudhanshu Kumar and Ankit Kumar – nabbed by Police. Murder weapon… pic.twitter.com/TL0eNrVPQq
— ANI (@ANI) July 17, 2024
यह भी पढ़ें- Chandipura virus: गुजरात में चांदीपुरा वायरस का प्रकोप, संक्रमण के बारे में जानें यह बात
घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद
घटना की जांच में मृतकों की पहचान तारकेश्वर सिंह उर्फ झाबर सिंह और उनकी दो नाबालिग बेटियों के रूप में हुई। तारकेश्वर सिंह की पत्नी शोभा देवी घायल अवस्था में मिलीं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया। पत्नी के बयान के आधार पर पुलिस ने दो अभियुक्तों सुधांशु कुमार उर्फ रौशन और अंकित कुमार को हिरासत में लिया है। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।
यह भी पढ़ें- Lakdi Ka Pul: अगर आप हैदराबाद जा रहें है तो लकड़ी का पुल जरूर जाएं
कोर्ट में पेश कर स्पीडी ट्रायल चलाया
प्रथम दृष्टया हत्या का कारण सुधांशु कुमार और नाबालिग के बीच प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचित किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपितों को जल्द से जल्द कोर्ट में पेश कर स्पीडी ट्रायल चलाया जाएगा। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में बताया कि स्पीडी ट्रायल के तहत की जाएगी कार्रवाई।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community