बिश्वनाथ जिला के गोहपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर अवैध रूप से मवेशियों को ले जा रहे एक ट्रक को जब्त किया है।
पुलिस ने 22 मई को बताया कि बीती रात चलाए गए अभियान के दौरान 24 मवेशियों को अवैध रूप से ले जा रहे ट्रक (एएस-01एचसी-1617) को गोहपुर नगर पुलिस थाना के सामने तलाशी के के लिए रुकने का इशारा किया। लेकिन, ट्रक चालक पुलिस के सिग्नल को तोड़कर ट्रक लेकर फरार हो गया।
ये भी पढ़ें – आईपीएल 2022: मुंबई से हारकर दिल्ली का खेल खत्म, प्लेऑफ में पहुंची यह टीम
चालक ट्रक छोड़कर फरार
पुलिस टीम ने ट्रक का पीछा कर लगभग 2 किमी आगे पूरबबाड़ी इलाके में ट्रक को रोक लिया। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार होने में सफल हो गया। ट्रक ने अवैध तरीके से 24 पशुओं की तस्करी की जा रही थी। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। ज्ञात हो कि राज्य में सख्त पशु कानून लागू है बावजूद अवैध तरिके से पशुओं की तस्करी का सिलसिला जारी है।