गजब! शिमला से सेब लेकर बिहार रवाना ट्रक रास्ते में हो गया गायब

16 अगस्त को ट्रक मालिक के मोबाइल नंबर 80058-24100 पर बात होती रही, जो बता रहा था कि वह रास्ते में है और 17 अगस्त को मुजफ्फरपुर बिहार पहुंच जायेगा।

253

सेब सीजन के बीच शिमला की फल मंडी से सेब लेकर बिहार के मुज्जफरपुर के लिए निकला ट्रक रास्ते में गायब हो गया है। इसे लेकर शिमला के एक ट्रांसपोर्टर ने ट्रक के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

शिमला के चम्याना निवासी ट्रांसपोर्टर कुलदीप कुमार ने थाना ढली में शिकायत दी है कि वह 13 अगस्त को भट्टाकुफर मंडी आया और उसने ट्रक नं. UP53-HT-8687 से सेब की 50 पेटियां लोड कीं। बाकी पेटियां पराला फल मंडी से लोड करने के लिए ट्रक को पराला भेजा। इसके बाद से लदा ट्रक बिहार के मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गया।

16 अगस्त तक ट्रक ड्राइवर से फोन पर होती रही बात
शिकायत के मुताबिक 16 अगस्त को ट्रक मालिक के मोबाइल नंबर 80058-24100 पर बात होती रही, जो बता रहा था कि वह रास्ते में है और 17 अगस्त को मुजफ्फरपुर बिहार पहुंच जायेगा। कुलदीप कुमार ने कहा है कि अब ट्रक मालिक ने अपना फोन बंद कर लिया है। उसे संदेह है कि उसने ट्रक का सेब कहीं और ले जाकर अपनी सेब की पेटियां बेच दी हैं।

 मणिपुर : सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन लोगों की मौत

पुलिस में मामला दर्ज
एएसपी सुनील नेगी ने पुष्टि करते हुए कहा कि ट्रांसपोर्टर की शिकायत पर आइपीसी की धारा 406 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

पहले भी इस तरह की घट चुकी है घटना
बता दें कि इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। सब सीजन के दौरान शिमला की फल मंडियों से हज़ारों की संख्या में ट्रक सेब लेकर देश के अलग-अलग राज्यों के लिए रवाना होते हैं। हर साल कुछ ट्रक चालकों द्वारा बीच रास्ते में सेब बेचने की घटनाएं होती हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.