Indian Railways: बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस में टीटीई ने यात्री के साथ की थी क्रूरता, अब भुगत रहा है किए की सजा

वायरल वीडियो बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस (15203) का है, जिसमें प्रकाश नाम का टीटीई यात्री को लगातार थप्पड़ मारता और गालियां देता दिख रहा है।

244

Indian Railways ने बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस(Barauni-Lucknow Express) में एक पुरुष यात्री को बार-बार थप्पड़ मारने और गालियां देने का वीडियो वायरल(Video of a male passenger repeatedly slapping and abusing goes viral) होने के बाद संबंधित यात्रा टिकट परीक्षक (टीटीई) को निलंबित(The concerned traveling ticket examiner (TTE) has been suspended.) कर और उसके खिलाफ जांच शुरू(investigation started) कर दी गई है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव(Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने 17 जनवरी को वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह के दुर्व्यवहार के लिए जीरो टॉलरेंस(Zero tolerance for abuse) के चलते टीटीई को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपित टीटीई के खिलाफ रेलवे विभाग द्वारा जांच भी शुरू कर दी गई है।

वीडियो वायरल
वायरल वीडियो बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस (15203) का है, जिसमें प्रकाश नाम का टीटीई यात्री को लगातार थप्पड़ मारता और गालियां देता दिख रहा है। वह यात्री की गर्दन पकड़ते हुए भी दिख रहा है। वह घटना का वीडियो बनाने की कोशिश कर रहे दूसरे यात्री पर हमला करने की कोशिश करता दिख रहा है। वीडियो में यात्री को आरोपित टीटीई से मारपीट का कारण पूछते हुए भी देखा जा सकता है।

एक अन्य वायरल वीडियो में प्रकाश वीडियो बना रहे यात्री को गालियां देता नजर आ रहा है। वह यात्री को गाली देते हुए पूछ रहा है, ‘मीडिया से हो?’इससे पहले दिन में लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ने वीडियो का संज्ञान लिया और कहा कि संबंधित टीटीई को सक्षम प्राधिकारी द्वारा निलंबित कर दिया गया है और संबंधित के खिलाफ जांच शुरू की गई है।

दिल्ली महिला आयोग की पूर्व प्रमुख स्वाति मालीवाल ने एक्स पर किया वीडियो पोस्ट
राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व प्रमुख स्वाति मालीवाल ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, “हम वंदे भारत का कितना भी जश्न मना लें, भारत की रेलवे तभी सुधरेगी, जब देश के गरीब लोग आराम से और सम्मान के साथ यात्रा कर सकेंगे। इस वीडियो को देखकर खून खौल जाता है। माननीय मंत्री अश्विनी वैष्णव कृपया मामले का संज्ञान लें और इस टीटीई के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। ट्रेन संख्या – 15203।”

Ram Mandir Pran Pratistha: राममंदिर आंदोलन के दौरान जेल जाने वाले शिवचरन की ये है चाहत

पीड़ित की हुई पहचान
पीड़ित की पहचान 25 वर्षीय नीरज कुमार यादव के रूप में हुई, जो एस-6 में कन्फर्म टिकट के साथ मुजफ्फरपुर से लखनऊ की यात्रा कर रहा था।

 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.