गिलगित बाल्टिस्तान को लेकर ट्वीटर पर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। सोशल मीडिया साइट ट्वीटर ने अपने प्लेटफार्म पर इस क्षेत्र को भारत के जम्मू कश्मीर का हिस्सा बताया है। वहां के स्थानीय यूजर्स के अनुसार उनके ट्वीटर पर लोकेशन जम्मू कश्मीर दिखने लगा है। इस परिवर्तन के साथ ही पाकिस्तान के ट्वीटर हैंडल्स को गिलगित बाल्टिस्तान में ब्लॉक किया गया है। इस उलटफेर की पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा में एलन मस्क की भेंट को माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा में ट्वीटर के मालिक एलन मस्क ने 21 जून को भेंट की थी। इसमें प्रधानमंत्री मोदी और मस्क के बीच निवेश समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। लेकिन इसका सबसे बड़ा परिणाम पंद्रह दिनों में ही दिखने लगा, जब जम्मू कश्मीर के पाकिस्तान व्याप्त क्षेत्र गिलगित बाल्टिस्तान में पाकिस्तान ट्वीटर हैंडल्स को प्रतिबंधित कर दिया गया।
गिलगित बाल्टिस्तान के ट्वीटर यूजर्स के अनुसार यदि उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म का लोकेशन ऑन किया तो उसमें जम्मू कश्मीर बता रहा है। इसके साथ ही ट्वीटर ने पाकिस्तान सरकार के प्लेटफार्म को गिलगित बाल्टिस्तान में ब्लॉक कर दिया था। भारत में पाकिस्तान के सरकारी अकाउंट को मार्च 2023 से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें – चीन को झटका दे भारत के साथ आया अमेरिका, अरुणाचल को लेकर अमरीकी संसद में हुई पहल
गिलगिट बाल्टिस्तान भारत के जम्मू कश्मीर का हिस्सा है। जम्मू कश्मीर के विधान सभा और लोकसभा क्षेत्र में गिलगित बाल्टिस्तान की सीटों को भी सम्मिलित किया जाता है। जम्मू कश्मीर के पाकिस्तान व्याप्त क्षेत्र (PoK) में 85 प्रतिशत गिलगित बाल्टिस्तान है जबकि, मात्र 15 प्रतिशत क्षेत्र पाकिस्तान के नियंत्रण में है।
Join Our WhatsApp Community