ऐलन मस्क ट्विटर को खरीदने के बाद से इसमें लगातार बदलाव कर रहे हैं। कंपनी ने हाल में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा बंद कर दिया गया था।
कंपनी ने हाल ही में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा जारी किया था। इससे यूजर्स 7.99 डॉलर देकर ब्लू टिक और दूसरी सुविधा हासिल कर सकते थे।
ट्विटर का ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन दोबारा आ रहा है। ट्विटर पर कई फर्जी अकाउंट को ब्लू टिक मिलने के मामले सामने आने के बाद, इस सेवा को बंद कर दिया गया था। इसे अब दोबारा लॉन्च किया जा रहा है।
ट्विटर के मालिक ऐलन मस्क ने कहा है कि निलंबित ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सेवा को 29 नवंबर से फिर शुरू किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें – ‘रणरागिनी’ का यलगार, लव जिहादी आफताब को फांसी पर लटकाएं!
मस्क ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा, “ब्लू वेरिफाइड को 29 नवंबर तक फिर से लॉन्च किया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह एकदम रॉक सॉलिड है।” दरअसल, एलन मस्क ने ब्लू टिक सब्सक्राइबर सेवा को जल्द ही शुरू करने की बात कही थी। कई फर्जी ट्विटर अकाउंट्स ने 8 डॉलर का भुगतान कर पहले ब्लू टिक हासिल कर लिया था और इसके बाद इन अकाउंटस से फेक ट्वीट किए गए। इसके चलते ही ट्विटर ने ब्लू टिक सब्सक्राइबर सेवा को रोकने का आदेश दिया था।
Join Our WhatsApp CommunityPunting relaunch of Blue Verified to November 29th to make sure that it is rock solid
— Elon Musk (@elonmusk) November 15, 2022