कर्नाटक के बेलगावी जिले के हलाबवी में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) कैंप से 17 अगस्त की रात आईटीबीपी की दो एके-47 राइफल की चोरी हो गई। उक्त मामले की पुष्टि 19 अगस्त को आईटीबीपी दिल्ली मुख्यालय से एक वरिष्ठ अधिकारी ने की।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच हुई इस चोरी ने चिंता बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि ये दो एके-47 राजेश कुमार और संदीप मीणा के हैं। दोनों आईटीबीपी के जवान हैं। मदुरै की 45वीं बटालियन आईटीबीपी फोर्स नक्सल विरोधी प्रशिक्षण के लिए हलभवी पहुंची है।
ये भी पढ़ें – ताश के पत्तों की तरह ढह गई चार मंजिला इमारत! देखें, वीडियो
बेलगावी जिले के हलभवी गांव के बाहरी इलाके स्थित आईटीबीपी कैंप से 17 अगस्त की देर रात राइफल की चोरी हुई थी। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। वहीं चारों ओर कड़ी सुरक्षा के बावजूद, घुसपैठ और हथियारों के साथ भागने की घटना ने चिंता बढ़ा दी है। आईटीबीपी के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक उक्त मामले में स्थानीय पुलिस को शिकायत दे दी गई है।
Join Our WhatsApp Community