ASI Murder: बिहार(बिहार) में बीते दो दिनों के भीतर दो पुलिस अधिकारियों की हत्या(Two police officers killed) से पुलिस महकमा सदमे में हैं। अररिया(Araria) में 13 मार्च को एएसआई राजीव रंजन(ASI Rajiv Ranjan) की भीड़ की धक्कमुक्की में मौत(Death in crowd scuffle) के बाद 14 मार्च की रात मुंगेर के मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र(Muffasil police station area of Munger) में एएसआई संतोष कुमार सिंह(ASI Santosh Kumar Singh) की मौत हो गई।
मुंगेर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सैयद इमरान मसूद ने बताया कि एएसआई संतोष कुमार सिंह की हत्या के मुख्य अभियुक्त गुड्डू यादव को गिरफ़्तार कर लिया गया है।
कुल चार आरोपी गिरफ्ता
एसपी ने 15 मार्च को बताया कि इस मामले में अब तक कुल चार लोगों की गिरफ़्तारी हुई है। इनमें से एक का नाम गुड्डू यादव है, जिसे एएसआई संतोष सिंह की हत्या का मुख्य अभियुक्त बताया जा रहा है।
गुड्डू के पैर में लगी होली
एसपी ने बताया कि गुड्डू यादव की निशानदेही पर अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस टीम जा रही थी, इसी दौरान पुलिस टीम की गाड़ी पेड़ से टकरा गई। हादसे में पुलिसकर्मी घायल हो गये। इस बीच गुड्डू यादव ने पुलिसकर्मी की बंदूक लेकर उसे जवानों पर तान दी और भागने की कोशिश की। उसे एसएचओ ने चेतावनी दी लेकिन जब वह नहीं माना तो पुलिस ने फायर किया। इस दौरान गुड्डू के पैर में एक गोली लगी है।
मामले में 7 नामजद अभियुक्त
इस बीच, मुंगेर में शहीद हुए एएसआई संतोष कुमार सिंह को बिहार पुलिस के डीआईजी राकेश कुमार, डीएम अविनाश कुमार और एसपी सैयद मसूद ने पुष्पांजलि दी है। एसपी ने बताया कि इस मामले में 7 नामजद अभियुक्त हैं। बाकी सब अज्ञात हैं। यह घटना मुंगेर के मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के तहत घटी है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा-राज्य सरकार गंभीरता से करेगी कार्रवाई
बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह दुखद मामला है। राज्य सरकार गंभीरता से कार्रवाई करेगी। अपराध और भ्रष्टाचार की मानसिकता को रोकना हम सभी की ज़िम्मेदारी है। बिहार सरकार में भाजपा कोटे के वरिष्ठ नेता व मंत्री प्रेम कुमार ने एएसआई की हत्या को लेकर कहा कि सरकार अपराधियों को सख़्त सज़ा दिलाने का काम करेगी।
Mumbai Crime: मुंबई में हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 अभिनेत्रियां रिहा; दलाल गिरफ्तार
राजद का तंज-राज्य में कानून व्यवस्था की हालत चौपट
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने एएसआई की हत्या को लेकर जदयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था की हालत चौपट हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं। तीन दिनों के अंदर दो पुलिस अधिकारियों की हत्या हो चुकी है। इस राज्य में पुलिस वाले ही सुरक्षित नहीं रहे तो आम लोग तो भगवान के ही भरोसे हैं।