Madhya Pradesh:दो खूंखार महिला नक्सली ढेर, दाेनाें पर था ‘इतने’ का इनाम

मंडला जिले में बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंडिदादर और गन्हेरिदादर के जंगल में 2 अप्रैल की सुबह पुलिस ने एक मुठभेड़ में इनामी दो महिला नक्सलियों को मार गिराया।

92

Madhya Pradesh:  नक्सल विरोधी अभियान के तहत मध्य प्रदेश पुलिस और सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। मंडला जिले में बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंडिदादर और गन्हेरिदादर के जंगल में 2 अप्रैल की सुबह पुलिस ने एक मुठभेड़ में 28 लाख रुपये की इनामी दो महिला नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस ने मौके से एक एसएलआर, एक भरमार बंदूक, वायरलेस सेट और दैनिक जरूरत का सामान बरामद किया है। पुलिस व सुरक्षाबल इलाके में अन्य नक्सलियों की तलाश में सर्च अभियान चला रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने सुरक्षाबलाें की इस सफलता के लिए उनकी सराहना की है।

नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाईन जारी
एएसपी आदर्शकांत शुक्ला (नक्सल ऑपरेशन) ने बताया कि सुरक्षाबलों ने माओवादियों के विरुद्ध लगातार आक्रामक कार्यवाही की जा रही है। कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के मुंडीदादार-गनेरीदादर-परसाटोला जंगल क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों को जंगल में भेजा गया था। बुधवार सुबह सर्चिग के दौरान सुरक्षाबलों पर माओवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया। इस पर सुरक्षाबलों ने आत्मरक्षार्थ सूझबूझ से जवाबी फायरिंग की गई। इस फायरिंग में दो वर्दीधारी हार्डकोर महिला नक्सली मारी गईं।

14-14 लाख घोषित था इनाम
एएसपी शुक्ला ने बताया कि मृतक नक्सलियों की पहचान एसीएम ममता उर्फ रामबाई पत्नी राकेश ओडी एसजेडसीएम केबी डिवीजन, निवासी- मुरकुडी, थाना-कोरची, जिला-गढ़चिरोली, महाराष्ट्र और एसीएम प्रमिला उर्फ मासे मंडावी, भोरमदेव एरिया कमेटी, निवासी पालीगुढेम, थाना-चिंतलनार, जिला-सुकमा, छत्तीसगढ़ के रूप में हुई है। दोनों नक्सलियों पर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र पुलिस की ओर से 14-14 लाख रुपये का इनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि मारी गई महिला नक्सलियों के कब्जे से एक एसएलआर रायफल तथा एक अन्य रायफल, भरी मैगजीन, एक वॉकीटॉकी सेट तथा चाकू बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान घने जंगल का फायदा उठाकर भागे अन्य माओवादियों की तलाश में सुरक्षा बल मुठभेड़ क्षेत्र के आसपास सघन सर्चिग अभियान चला रहे हैं।

Facebook Live के माध्यम से यूपी में किसानों का प्रशिक्षण, जानिये अभी तक कितने गन्ना किसान किए गए प्रशिक्षित

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने की अधिकारियों की सराहना
सुरक्षाबलों की इस सफलता पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने पुलिस अधिकारियों के इस सराहनीय कार्य एवं सफलता पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से बताया कि आज मंडला जिले के बिछिया थाना अंतर्गत घने जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबल के हॉकफोर्स के जवानों ने 14-14 लाख की दो इनामी महिला नक्सलियों को ढेर कर हथियार, एसएलआर राइफल एवं अन्य सामग्री बरामद की है। इस वीरता एवं शौर्य के लिए मैं सुरक्षाबल के सभी जवानों का अभिनन्दन करता हूं। निश्चितरूप से इस सफलता से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मार्च, 2026 तक भारत को नक्सल समस्या से पूर्णतः मुक्त करने के संकल्प को गति मिलेगी। देश और मध्य प्रदेश पूर्णतः आतंकवाद, नक्सलवाद और उग्रवाद से मुक्त होगा।

पांच लाख का इनामी आतंकी फिरोज खान गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि पुलिस बल की सजगता से मंडला जिले में चौदह लाख की इनामी दो महिला नक्सलियों का एनकाउंटर और रतलाम में जयपुर सीरियल ब्लास्ट के मुख्य आरोपित एवं एनआईए के मोस्ट वांटेड पांच लाख रुपये के इनामी आतंकी फिरोज खान को विशेष ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार किया गया। इस सफलता के लिए मैं मध्य प्रदेश पुलिस बल को बधाई देता हूं। हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Lok Sabha: आप 25 साल तक सपा अध्यक्ष बने रहेंगे! जानिये, अमित शाह ने अखिलेश यादव को ऐसा क्यों कहा

डेढ़ माह में छह नक्सली ढेर
उल्लेखनीय है कि राज्य में पहली बार डेढ़ माह की अवधि में छह नक्सलियों को दो मुठभेड़ों में ढेर किया गया है। इससे पहले 19 फरवरी को बालाघाट के गढ़ी थाना इलाके में हुई मुठभेड़ में चार महिला नक्सली मारी गई थीं। यह सभी कान्हा भोरमदेव एबी डिवीजन खटिया मोर्चा दलम की सदस्य थीं। इनमें से एक नक्सली आशा पर 14 लाख रुपये का इनाम था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.