उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर जिले (Fatehpur District) में मंगलवार (4 फरवरी) को खागा कोतवाली क्षेत्र के पांभीपुर में दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग (Delhi-Howrah Railway Route) पर दो मालगाड़ियों (Goods Trains) की टक्कर हो गई। कई डिब्बे पटरी से उतर गये। वहीं दोनों मालगाड़ियों के चालक घायल हो गए। दुर्घटना के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य (Relief and Rescue Operations) में जुट गए। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
स्टेशन अधीक्षक मणिशंकर मिश्रा ने बताया कि दोनों मालगाड़ियां एक ही ट्रैक पर आ जाने के कारण यह घटना हुई है। लोको पायलट अनुज राय घायल हो गए और वहीं खड़ी मालगाड़ी का गार्ड सोनू वर्मा ने कूदकर जान बचाई, लेकिन वो चोटिल हो गए। दोनों मालगाड़ियों के इंजन क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। घायल चालक व गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Another #IndianRailways Accident
A major #TrainAccident has occurred in Fatehpur district, #UttarPradesh, two goods trains collided on the same line and one goods #TrainDerailed, Thank God there was no local train in the process#SalmanKhan𓃵#Pushpa2TheRule📷#KeerthySuresh pic.twitter.com/bJdKcLiHHn— Priyanka Biswas (@Bong_Biswas) February 4, 2025
यह भी पढ़ें – Delhi Assembly Polls: केजरीवाल के आरोपों पर EC का पलटवार, जानें क्या कहा
उच्च स्तरीय जांच के आदेश
इस हादसे के कारण रेलवे यातायात प्रभावित हो गया। रेलवे प्रशासन जल्द से जल्द ट्रेक मरम्मत कर यातायात सामान्य करने की प्रयास कर रहा है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। रेलवे प्रशासन ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community