Jharkhand Rail Accident: झारखंड में दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, 2 लोको पायलट की मौत

झारखंड में भीषण रेल हादसे की खबर सामने आई है। दो मालगाड़ियों की टक्कर में दो लोको पायलटों की मौत हो गई है।

98
Photo : Social Media

झारखंड (Jharkhand) के बरहेट में कोयला (Coal) ले जा रही दो मालगाड़ियों (Goods Trains) के आपस में टकराने की खबर है। जानकारी के अनुसार, फरक्का (Farakka) से ललमटिया (Lalmatia) जा रही मालगाड़ी बरहेट में खड़ी थी, तभी ललमटिया से फरक्का जा रही मालगाड़ी उससे टकरा (Collision) गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों के इंजन के परखच्चे उड़ गए और आग लग गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। यह घटना सुबह करीब साढ़े तीन बजे हुई। इस लाइन पर रेल परिचालन ठप हो गया है। इसे बहाल करने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है।

यह भी पढ़ें – IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने दर्ज की अपनी पहली जीत, केकेआर को 8 विकेट से हराया

कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, यह पूरी घटना साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र स्थित फरक्का-ललमटिया एमजीआर रेल लाइन पर हुई। जानकारी के अनुसार, फरक्का से आ रही खाली मालगाड़ी बरहेट एमटी पर खड़ी थी, तभी ललमटिया से आ रही कोयला लदी थ्रूपास मालगाड़ी ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। यह घटना सुबह साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है।

दो लोको पायलट की दर्दनाक मौत
झारखंड के साहिबगंज में हुए इस भीषण रेल हादसे में दो लोको पायलट की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में चार से पांच रेलकर्मी घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, फिलहाल सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट में चल रहा है। घटना के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.